कातिलाना लुक में सपना चौधरी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस , देखें वीडियो

कातिलाना लुक में सपना चौधरी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस , देखें वीडियो
X
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स से फैन्स को इम्प्रेस करना बखूबी जानती हैं लेकिन लाइमलाइट में कैसे रहना है डांसर यह भी सीख चुकी हैं। हर बार वह कुछ ऐसा करती हैं जो लोगों को हैरान कर जाती हैं। अपने हर गाने में धमाल मचाने वाली सपना आए दिन ट्रेंड करती हैं। हाल ही में रिलीज उनका गाना "लूट लिया हरियाणा" (Loot Liya Haryana) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स से फैन्स को इम्प्रेस करना बखूबी जानती हैं लेकिन लाइमलाइट में कैसे रहना है डांसर यह भी सीख चुकी हैं। हर बार वह कुछ ऐसा करती हैं जो लोगों को हैरान कर जाती हैं। अपने हर गाने में धमाल मचाने वाली सपना आए दिन ट्रेंड करती हैं। हाल ही में रिलीज उनका गाना "लूट लिया हरियाणा" (Loot Liya Haryana) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। अपनी अदाओं से सपना हर बार जादू बिखेर देती हैं।

एक स्टेज डांसर के तौर पर करियर की शुरूआत करने वाली सपना आज एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम पॉपुलर नहीं रही हैं। लेकिन इस डांसर की एक खासियत है कि वह पॉपुलैरिटी हासिल करने के बावजूद जमीन से काफी जुड़ी हुई हैं और आए दिन स्टेज परफॉरमेंस देती हैं जिसे फैन्स काफी एन्जॉय करते हैं। हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह स्टेज शो करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह अपने ही गाने 'लूट लिया हरियाणा' पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार लूटा रहे हैं और डांस की तारीफ़ कर रहे हैं।

यहां मौजूद भीड़ और तालियों की गरगराहत इस बात का सबूत है कि वह लोगों के दिलों को किस हद तक लूट चुकी हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए डांसर ने कैप्शन में लिखा, " ये वीडियो मुझे मेरे किसी फेन ने भेजी हैं,नाम नही जानती पर शुक्रिया मुझे वीडियो बहोत पसंद आई..!" इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक करीब 50 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। गाने की बात करें तो यह यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रही है। गाने को देसी गीत यूट्यूब चैनल से 24 फरवरी को रिलीज हुआ है और अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

Tags

Next Story