सपना चौधरी ने हरियाणवी में बताया Cannes एक्सपीरियंस, गाया ये गाना

सपना चौधरी ने हरियाणवी में बताया Cannes एक्सपीरियंस, गाया ये गाना
X
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपना कान्स एक्सपीरियंस साझा किया है। खास बात है कि सपना ने हरियाणवी में अपना अनुभव बताया है।

Sapna Choudhary: हरियाणा की डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों को खूब पसंद किया जाता है। एक्ट्रेस कभी अपनी अदाओं से तो कभी अपने लेटेस्ट सॉन्ग से लोगों का दिल जीत लेती हैं। सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में भी सपना नजर आ चुकी हैं। इन दिनों सपना के कान्स डेब्यू (Sapna Choudhary Cannes Debue) की चर्चा हर तरफ चल रही है। हरियाणा के सेलेब्स सेे लेकर फैंस उनके डेब्यू से काफी खुश हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने कान्स एक्सपीरियंस (Sapna Choudhary Cannes Experience) को शेयर किया है।

सपना चौधरी हरियाणा के साथ ही देशभर में अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। अब तो सपना कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार बन गई हैं। एक्ट्रेस की कान्स लुक से उनके प्रशंसक भी काफी इंप्रेस हुए। उनकी दोनों ही लुक देखने में काफी ग्लैमरस लगीं। आखिरकार अब सपना ने खुद एक इंटरव्यू में अपने कान्स एक्सपीरियंस को साझा किया है।

ये भी पढ़ें: Cannes में छाया सपना चौधरी का घूंघट ट्रेंड, अदाएं भी कातिलाना

सपना ने हरियाणवी में बताया कान्स एक्सपीरियंस

डांसिंग क्वीन से पूछा गया कि अगर उन्हें हरियाणवी में अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल के एक्सपीरियंस को शेयर करना हो तो वो किस गाने के जरिए करेंगी। इसके जवाब में सपना ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'छोरी मैं हरियाणे की।'

ये भी पढ़ें: कान्स में डेब्यू कर खुश हुई सपना चौधरी, कही ये बात

कान्स में डेब्यू करने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार बनी सपना

सपना ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि वो इस मुकाम को हासिल करने वाली पहली क्षेत्रीय कलाकार बन गई है, जो उनके लिए किसी बड़े सपने के सच होने के बराबर है। सपना का कहना है कि उन्होंने खुद भी कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। एक्ट्रेस ने उन सभी अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया है, जो उनके रास्ते में आए। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी पूरी टीम के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद अदा किया है।

Tags

Next Story