Sara Ali Khan ने Jhanvi संग शेयर की डरी हुई एक तस्वीर, फैंस जानना चाहते क्या है पूरा मामला

Sara Ali Khan ने Jhanvi संग शेयर की डरी हुई एक तस्वीर, फैंस जानना चाहते क्या है पूरा मामला
X
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की दोस्ती इन दिनों चर्चा में है। दोनों पॉपुलर एक्ट्रेस ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' शो में अपनी मजबूत फ्रेंडसिप का किस्सा सुनाया था। इस बीच सारा अलि खान की नई इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है।

Sara Ali Khan Instagram Post: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की दोस्ती इन दिनों चर्चा में है। दोनों पॉपुलर एक्ट्रेस ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' शो में अपनी मजबूत फ्रेंडसिप का किस्सा सुनाया था। इसके अलावा जाह्नवी और सारा एक साथ जिम करने की वीडियो भी शेयर करती रहती है। इस बीच सारा अलि खान की नई इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। फैंस जानना चाहते है आखिर इस फोटो के पीछे का क्या सच है।

सारा अलि खान ने जाह्नवी संग शेयर की पोस्ट

सारा ने सोशल मीडिया (social media) पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमे जाह्नवी कपूर उनके साथ नजर आ रही है। इस तस्वीर में सारा और जाह्नवी काफी डरी, सहमी और परेशान नजर आ रही है। सारा ने इस फोटो के कैप्सन में लिखा है कि 'काफी हॉट कॉफी साथ में पीने के बाद अब हम को स्टार के रुप में साथ में शूट कर रही है।' वही फैंस कयास लगा रहे कि दोनों किसी प्रोजेकट पर साथ में काम करने वाली है। जाह्नवी कपूर ने सारा की इस पोस्ट पर कमेंट करते लिखा है कि 'ये एक बड़ा बलास्ट होने वाला है।' वहीं जाह्नवी के कमेंट के बाद तो फैंस ने अनुमान लगाना शुरु कर दिया कि दोनो जरुर किसी एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम करने वाली है। हालांकि वास्तव में क्या होता है, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

करण के शो में एक्ट्रेस ने खोले थे ऐसे राज

जानकारी के लिए बता दें कि करण के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) में सारा-जाह्नवी एक साथ नजर आई थी। इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर कुछ किस्से शेयर किए थे। साथ ही बताया था कि वो कैसे अच्छी दोस्त बन गई। लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा हुई थी, वो दोनों की लव लाइफ को लेकर थी। करण के पूछने पर जब दोनों एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक ही समय पर दो भाईयों को डेट कर चुकी है, जो करण की बिल्डिंग में रहते थे।

Tags

Next Story