मिसेज वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल, ग्लैमरस अदाओं में एक्ट्रेस से भी आगे, फोटोज बना डालेंगी आपको दीवाना

मिसेज वर्ल्ड बनीं सरगम कौशल, ग्लैमरस अदाओं में एक्ट्रेस से भी आगे, फोटोज बना डालेंगी आपको दीवाना
X
सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके बाद से ही उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आप भी देखिए सरगम की ग्लैमरस फोटोज।

Sargam Kaushal Photos: सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने पूरे देश को एक बड़े गौरव का पल महसूस करने का मौका दिया है। 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में मिसेज वर्ल्ड का खिताब सरगम लेकर आई हैं। उनके मिसेज वर्ल्ड बनने की खुशी तो हर कोई मना रहा है। बताते चलें कि अमेरिका के लास वेगास में हुई मिसेज वर्ल्ड 2022 (Mrs World 2022) प्रतियोगिता में कुल 50 सुंदरियों ने भाग लिया था। इन सभी को हराकर इंडिया की सरगम ने मिसेज वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर लिया है। खैर, आज उनके बारे में कुछ बात करने के साथ ही उनकी कुछ खूबसूरत फोटोज आपके साथ शेयर कर रहे हैं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरगम ने मॉडलिंग शुरू करने से पहले बतौर टीचर (Teacher) काम किया था। लेकिन वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि 'जहां चाह वहां राह खुद पर खुद बन जाती है।' इस बात को सच साबित कर दिया है जम्मू कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने और वह आज सभी के बीच पॉपुलर बन चुकी है। सरगम ने अपने पति के मुंबई में तबादला होने के बाद मॉडलिंग करनी शुरू की थी।


इंस्टाग्राम पर सरगम की तमाम ऐसी फोटोज उपलब्ध हैं, जिन्हें देखने के बाद उनकी ग्लैमरस लुक का अंदाजा लगाया जा सकता है। खूबसूरती के मामले में सरगम बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) को कड़ी टक्कर देती हैं। मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही है।


सरगम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा (Manohar Sharma) के साथ हुई हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरगम साल 2018 से ही मॉडलिंग कर रही है। वहीं, इसी साल मुंबई में आयोजित हुए मिसेज इंडिया वर्ल्ड के खिताब को भी सरगम ने अपने नाम किया था। कहा जा सकता है कि इसके बाद उनके मॉडलिंग करियर में एक खास मोड़ आया था।


मिजेस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान सरगम अपनी खूबसूरत लुक की वजह से भी चर्चा में आ गई थी। फाइनल राउंट के लिए उन्होंने गुलाबी रंग का खूबसूरत गाउन पहना था। खास बात रही कि सरगम ने नेशनल ड्रेस के लिए पिकॉक जैसी दिखने वाली ड्रेस को पहना था।

Tags

Next Story