जॉन अब्राहम की फिल्म Satyameva Jayate 2 में नोरा के आइटम सॉन्ग ने लगाई आग, यहां देखिए जबरदस्त डांस वीडियो

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की मच अवेटड फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) जल्द ही रिलीज होनें वाली हैं। वहीं इस फिल्म का आइटम सान्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) आज रिलीज हो गया है। इस आइटम सॉन्ग के साथ नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'सत्यमेव जयते 2' में अपनी उपस्थिती दर्ज करा ली है। जहां 'सत्यमेव जयते' (Satyameva Jayate) में 'दिलबर- दिलबर' (Dilbar-Dilbar) सॉन्ग में नोरा के दिलकश डांस ने लोगों की धड़कने बढ़ा दीं थी, वहीं फिल्म के सीक्वेल से 'कुसु कुसु' आइटम सॉन्ग के साथ डांसर एक बार फिर आग लगाने को तैयार हैं। नोरा ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है।
'सत्यमेव जयते 2' का आइटम सॉन्ग 'कुसु कुसु' कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुआ है और इसे थोड़ी ही देर में मिलियंस में व्यूज मिलें हैं। आइटम सॉन्ग में नोरा का जबरदस्त डांस आपको इस गाने को बार-बार देखने को मजबूर कर देगा। गाने में अपने शानदार डांसिग मूव्स के साथ नोरा काफी हॉट एंड सिजलिंग नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी सेक्सी फिगर ने हमेशा की तरह डांस में चार चांद लगा रही है। 'कुसु कुसु' आइटम सॉन्ग को ज़ारा खान (Zahrah Khan) और देव नेगी (Dev Negi) ने साथ मिलकर गाया है, वहीं इसका म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने दिए हैं।
बता दें कि 'सत्यमेव जयते 2' जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वेल है। एक्टर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, एक्टर की ये फिल्म 25 नवंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या कुमार खोसला (Divya Khosla Kumar), अनूप सोनी (Anup Soni) और हर्ष छाया (Harsh Chhaya) अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में दिखाई देंने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS