शाहरुख खान और जूही चावला का याराना है पुराना, आर्यन को बेल बॉन्ड ही नहीं, इन कठिन समय पर भी दोनों ने एक दूसरे को संभाला

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती की मिसाले बहुत ही कम देखने को मिलती है या यूं भी कह सकते हैं कि प्रोफेशनल लाइफ में सबको आगे बढ़ने की जल्दी होती है। इस जल्दी में कभी एक- दूसरे को रौंदते हुए लोग आगे बढ़ जाते हैं तो आगे बढ़ने में साथ चल रहे लोग ही पीछे छूट जाते हैं। लेकिन बॉलीवु़ड में एक दोस्ती ऐसी है जो जिस दिन से साथ आई उस दिन से आजतक हमेशा जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। ये जोड़ी है बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की। इस जोड़ी ने 'राम जाने', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'वन टू का फोर', 'यस बॉस', 'डुप्लीकेट' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी कई फिल्में की हैं, जहां पर फैंस ने इन्हें खूब प्यार भी दिया है। तो आज आपको बताते हैं इस दोस्ती के बारें में...
शाहरुख और जूही ऐसे बने दोस्त
शाहरुख खान और जूही चावला पहली बार फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' (Raju Ban Gaya Gentleman) में साथ दिखाई दिए थे। ये फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी। फिल्म की शूटिंग जब शुरु हुई उस समय शाहरुख नए- नए फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। फिल्म के प्रोड्यूसर विवेक बासवानी (Vivek Baswani) शाहरुख खान के अच्छे दोस्त थे सो उन्होंने एक्टर को अपनी फिल्म में साइन कर लिया। फिल्म में लीड रोल के लिए जब वह जूही चावला के पास पहुंचे तो उन्होंने शाहरुख का नाम बताते हुए एक्ट्रेस से ये कहा था कि नया लड़का है आमिर खान (Aamir Khan) की तरह दिखता है। जूही ने मीडिया को दिए गए अपने इंटरव्यू में इस घटना का कई बार जिक्र किया है। एक्ट्रेस बताती है कि जब उन्होंने पहली बार शाहरुख को देखा तो एक पतला सा सांवला सा लड़का था, जिसे देखकर उन्होंने कहा कि ये कहां से आमिर लगता है। लेकिन एक्ट्रेस फिल्म साइन कर चुकीं थी सो वह इसे छोड़ नहीं सकती थी इसलिए उन्होंने फिल्म पूरी की। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई शाहरुख और जूही की कभी न खत्म होनें वाली दोस्ती के साथ।
जब जूही ने दी थी शाहरुख को अपनी कार
कहा जाता है कि जब शाहरुख और जूही अपनी कोई फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त बैंक वाले एक्टर की कार को ईएमआई न भर पाने के कारण उठा ले गए थे। तब वो जूही हीं थी जिन्होंने अपनी कार शाहरुख खान को चलाने के लिए दी थी। शाहरुख खान भी जूही और उनके परिवार के बारें में काफी तारीफ करते आए हैं। अपने कई सारे इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि जब वे इस इंडस्ट्री में नए- नए आए थे तो जूही और उनके परिवार ने एक्टर की बहुत मदद की।
मां के निधन के बाद शाहरुख ने जूही को दिया था सहारा
साल 1998 की बात होगी उन दिनों दोनो अपनी फिल्म 'डुप्लीकेट' (Duplicate) की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक से एक रोड एक्सीडेंट के चलते जूही की मां का निधन हो गया। हर बच्चे की तरह जूही भी अपनी मां के काफी करीब थी और वह इस दुख से उबर नहीं पा रहीं थी। ऐसे में शाहरुख ही उनके ऐसे दोस्त थे जो उनके साथ खड़े रहे। जूही ने अपने एक इंटरव्यू में बताया "वह वह व्यक्ति था जिसने मुझे सांत्वना दी, क्योंकि उसने अपने माता-पिता को इससे पहले मरते हुए देखा था और माता-पिता को खोने का दर्द जानता था। इसलिए, वह मुझे हंसाने और चीजों को भूलने की कोशिश कर रहा था। " एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शायद यही वो कारण है कि आज दोनों की दोस्ती इतनी तगड़ी है।
जब उड़ी थी दोनों की मनमुटाव की खबरें
इस समय तक शाहरुख और जूही काफी अच्छे दोस्त हो चुके थे। शाहरुख ने जब अपनी फिल्म 'रा-वन' (Ra- One) के म्यूजिक को जूही के भाई बॉबी चावला (Bobby Chawla) के लिए डेडिकेट किया था। उस समय खबरें आईं कि एक्ट्रेस इस बात से खुश नहीं हैं और वह एक्टर से नाराज हो गई हैं। लेकिन बाद मे जब सच्चाई सामने आई तो पता लगा कि एक्ट्रेस ने इस खबर पर दोनों तरह से रिएक्ट किया था कि एक तरफ तो वह इससे खुश थी, लेकिन दूसरी तरफ वह ज्यादा खुश तब होती जब उनके भाई इस बात को सुन पाते। इसके बाद अपनी टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' (Kolkata Knight Riders) के नए लोगो को लेकर के साथ आए तो शाहरुख ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और वह हमेशा से दोस्त हैं।
आर्यन की बेल बॉन्ड पर किए हैं दस्तखत
शाहरुख खान इस महीने की शुरुआत से काफी चर्चा में हैं। महीने की शुरुआत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने सुपरस्टार के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में ले लिया था, जिसके करीबन 25 दिनों बाद गुरुवार को उन्हें जमानत मिल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की करीबी दोस्त जूही चावला ने आर्यन की जमानत के लिए 1 लाख रुपए का बॉन्ड भरा है। एक्ट्रेस ने इस बात पर ये भी कहा है कि ये सब के लिए राहत की खबर है, अब बच्चा घर आ जाएगा। आर्यन खान आज शनिवार को जेल से रिहा हो गए हैं और अपने पिता शाहरुख खान के साथ मन्नत (Mannat) पहुंच गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS