बॉलीवुड के गलियारों में दिखा अर्जेंटिना की जीत का जश्न, शाहरुख से लेकर इन सितारों ने दी मेसी को बधाई

Fifa World Cup 2022: रविवार के दिन लोगों के बीच फुटबॉल मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया। फीफा वर्ल्ड कप के फाइन मुकाबले में अर्जेंटिना ने जीत का डंका बजा दिया। दर्शकों को मैच की रोचकता ने काफी ज्यादा आकर्षित भी किया। वहीं, बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) के बीच भी फीफा टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ट्विटर से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अर्जेंटिना (Argentina) की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कुछ प्यारे संदेश लिख रहे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में भी खासा क्रेज देखने को मिला। आलिया-रणवीर को अर्जेंटिना की जर्सी पहने स्पॉट किया गया, तो सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन तक स्टार्स पोस्ट शेयर कर बधाई दी।
शाहरुख ने शेयर किया अपना अनुभव
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट कर लिखा- 'हमने अब तक का शानदार विश्व कप फाइनल जिया है।' पुरानी यादों को याद करते हुए शाहरुख ने कहा कि मुझे एक फाइनल अपनी मां से साथ छोटे से टीवी पर देखना आज भी याद है। मेसी की तारीफ करते हुए उन्होंने बोला, 'अब मेरे बच्चों में वो एक्साइटमेंट देखने को मिली। टैंलेंट, मेहनत और सपनों पर विश्वास दिलाने के लिए मेस्सी आपका दिल से धन्यवाद।'
We are living in the time of one of the best World Cup Finals ever. I remember watching WC with my mom on a small tv….now the same excitement with my kids!! And thank u #Messi for making us all believe in talent, hard work & dreams!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 18, 2022
रणवीर से लेकर अनुपम खेर ने लिखा कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम को खूब तारीफ मिल रही है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अधिकारिक ट्विटर पर लिखा- 'क्या खूब शानदार मैच रहा, जिसके हम सभी विटनेस रहे हैं।' अनुपम खेर (Anupam Kher) ने तारीफ करते हुए ट्वीट कर बताया, दोस्तों क्या फाडू मैच था। इस भाषा का प्रयोग करने के लिए उन्होंने माफी भी मांगी। लेकिन एक्टर का उत्साह वाक्य में देखने लायक लग रहा है।
What have I just witnessed ?!?! Historic. Iconic. Pure magic. #FIFAWorldCup
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 18, 2022
क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! 😁! #Messi𓃵 का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!! वाह! जय हो!! 👏👏👏❤️ #FIFAWorldCup pic.twitter.com/9j38wPpSLe
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 18, 2022
कार्तिक से लेकर सुष्मिता भी हुईं उत्साहित
कार्तिक आर्यन ने भी मेसी की तारीफ करते हुए उन्हें शहजादा बताया और फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच को सबसे ज्यादा खास करार दिया। अनिल कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मेसी की खूब तारीफ की है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भी अपनी प्रतिक्रिया एक ट्वीट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने लिखा- व्हॉट ए फाइनल, साथ ही अर्जेंटिना की टीम को शुभकामनाएं भी दी।
Finally!!!!!👊😍❤️😭😀👏👏👏👏👏💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
— sushmita sen (@thesushmitasen) December 18, 2022
What a World Cup Final!!! Congratulations #argentina Proud of you @leomessi WAY TO FINISH!!!👏👏❤️😍👊 #hatsoff #teamspirit #definitionoflegend #fifaworldcup2022 #champions 💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻 pic.twitter.com/jLBtjHU1FH
Just saw the Greatest Football Match ever #FIFAWorldCupFinal 👏🏻
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) December 18, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS