सुहाना ने शेयर की पोस्ट बर्थ डे फोटो, किंग खान की बेटी के ग्लैमरस लुक को देख फैंस हो रहे कायल

सुहाना  ने शेयर की पोस्ट बर्थ डे फोटो, किंग खान की बेटी के ग्लैमरस लुक को देख फैंस हो रहे कायल
X
शनिवार को ही सुहाना खान ने अपना 21वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया हैं। उनके बर्थ डे पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया था। आज अपने बर्थ डे के बाद उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान(Suhana Khan) किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। बॉलीवुड में एंट्री लिए बिना ही सोशल मीडिया पर उनके लाखों दीवाने हैं। सुहाना की कोई भी फोटो हो या वीडियो उनके फैंस के बीच फैलने में उसे वक़्त नहीं लगता हैं। शनिवार को ही सुहाना ने अपना 21वां बर्थ डे सेलिब्रेट किया हैं। उनके बर्थ डे पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया था। आज अपने बर्थ डे के बाद उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की हैं। इस फोटो मे सुहाना का स्टाइल गजब का हैं। फोटो शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा है 'ट्वेन्टी वन'। फोटो में सुहाना बता रही है कि वह इक्कीस बरस की पूरी हो गयी हैं। सुहाना की इस फोटो पर उनकी दोस्त अनन्या पांडे(Ananya Panday) ने कॉमेंट किया हैं, 'टिंकरबेल'। अनन्या के अलावा सुहाना की इस फोटो पर माही कपूर, भावना पांडे ने भी कॉमेंट किया हैं। महज़ चंद घंटो में सुहाना की इस फोटो पर लाखों लाइक भी आ चुके हैं।

सुहाना के बर्थ डे पर उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सुहाना खान के बचपन की अनसीन फोटो शेयर की थी। एक फोटो में वो सुहाना खान को हग करती हुई दिख रही था। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था, 'हैप्पी बर्थडे लिटिल सुहाना, लव यू लाइफ।' इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किया था, जिसमें अनन्या, सुहाना और शनाया कपूर डांस करती नजर आ रही था।

Tags

Next Story