Pathan Teaser: शाहरुख ने फैंस को दिया बर्थडे पर खास तोहफा, पठान का धमाकेदार टीजर हुआ आउट

Pathan Teaser Out: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद से ही हर कोई पठान के बारे में विस्तार से जानना चाहता था। बर्थडे के खास मौके पर शाहरुख ने फैंस की इस इच्छा को भी पूरा कर दिया है। अब आप भी कह सकते हैं कि हम पठान के बारे में जानते हैं।
रिलीज हुआ किंग खान की फिल्म का टीजर
बॉलीवुड फिल्मों के बादशाह SRK की आने वाली फिल्म पठान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। बता दें कि आज शाहरुख अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को 'पठान' की पहली झलक दिखाकर काफी बड़ी ट्रीट दी है। आज यानी 2 नवंबर को पठान फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि शाहरुख की फिल्म का टीजर उनके बर्थडे के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं अंदाजा बिल्कुल सही निकला और पठान का टीजर रिलीज किया गया।
शाहरुख ने शेयर किया टीजर
अभिनेता शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पठान का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- अपनी कुर्सी को बांध लीजिए, क्योंकि पठान का टीजर रिलीज हो चुका है। बड़े पर्दे पर फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
टीजर में दिखा शाहरुख का खुंखार रूप
टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान फूल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर से एक बात तो साफ हो गई है कि फिल्म में शाहरुख का नया अवतार फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाला है। इसका कारण है कि फैंस ने शाहरुख का खुंखार रूप अभी तक नहीं देखा है, जो पठान फिल्म में देखने को मिलेगा। शाहरुख के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का भी दमदार लुक देखने को मिल रहा है। टीजर में दीपिका और शाहरुख के प्यार की छोटी सी झलक भी दिखाई गई है। इसके साथ ही जॉन अब्राहम (John Abraham) भी बेहद शांत स्वभाव में नजर आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS