KRK ने की शाहरुख की जवान की भविष्यवाणी, यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

Jawan Teaser: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पठान (Pathaan) फिल्म के सुपरहिट होने के बाद हर किसी की निगाहें उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी जवान (Jawan Movie) पर है। इस बीच फिल्म के टीजर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा टीजर (Jawan Teaser) 2 मई को यूट्यूब पर रिलीज होगा। अभी जवान का टीजर सामने भी नहीं आया है और फिल्म क्रिटिक्स ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। कमाल आर खान उर्फ केआरके का एक ट्वीट (KRK Tweet) चर्चा में आ गया है। उन्होंने बताया है कि पठान की सफलता के बाद जवान फिल्म का क्या हाल होगा।
इस दिन रिलीज होगा जवान का टीजर
केआरके के बारे में बता दें कि वो बॉलीवुड एक्टर थे। अब वह खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताते हैं। वैसे तो केआरके हमेशा ज्यादातर हिंदी फिल्मों की आलोचना करते पाए जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने SRK की अपकमिंग फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि लोगों का विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल, हुआ यूं कि केआरके ने ट्वीट शेयर कर बताया कि शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म का दूसरा टीजर 2 मई को रिलीज होगा। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि यह फिल्म पठान की तरह ही सुपरहिट साबित होगी।
यहां पढ़ें: काजोल के रिश्तेदार बनने से डरे Shah Rukh Khan, देखें मजेदार वीडियो
केआरके का ट्वीट देख हैरान हुए यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स केआरके का ट्वीट देखकर हैरान हो गए हैं। हमेशा बॉलीवुड फिल्मों की बुराई करने वाले फिल्म क्रिटिक्स के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक ने लिखा, कितने पैसे मिले भाई इसके लिए। दूसरे ने लिखा कि लगता है केआरके का ट्विटर हैक हो गया है। वहीं, तीसरे यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि स्क्रीनशॉट ले लिया है।
Good news for #SRK fans. #JawaanTeaser is going to release on 2nd may. Film #Jawaan is going to become a blockbuster like #Pathaan only.
— KRK (@kamaalrkhan) April 27, 2023
जवान फिल्म की स्टारकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जवान का टीजर मीड मई में रिलीज होगा। फिलहाल तो केआरके का ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि केआरके की भविष्यवाणी क्या सच साबित होती है या नहीं। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल (Shah Rukh Khan Role in Jawan) में होंगे। इसके अलावा उनके साथ जवान में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विजय के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी नजर आने वाले हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS