Shah Rukh Khan: शूटिंग करते वक्त हादसे का शिकार हुए शाहरुख खान, US में करानी पड़ी सर्जरी

Shah Rukh Khan Meets with Accident : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी नाक में चोट लग गई। मंगलवार को आई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद शाहरुख की अमेरिका में सर्जरी हुई। फिलहाल, शाहरुख खान भारत लौट आएं हैं और अपने घर पर ही आराम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआरके लॉस एंजिल्स में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नाक में चोट लग गई। उससे खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है।
खून को रोकने के लिए किंग खान को एक छोटी सी सर्जरी करानी पड़ेगी। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और वह भारत वापस आ गए। कहा जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद, शाहरुख खान को नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया है।
सात सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी 'जवान'
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में सात सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी नजर आएंगी। शाहरुख के फैन्स उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले उनकी पठान फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें- हाथ मिलाने के बहाने से फीमेल फैन ने किया शाहरुख खान को किस, देखें मजेदार वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS