शाहरुख की अपकमिंग फिल्म का नाम सामने आते ही क्यों सोशल मीडिया पर #BoycottSRK कर रहा ट्रेंड, जानें वजह

बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर के काफी चर्चा में हैं। पहले खबर आयी थी कि एक्टर साउथ फिल्ममेकर एटली (Atlee) के साथ फिल्म कर रहे हैं, तो अब इस फिल्म का टाइटल सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके चलते यूजर्स ने उनकी अगली फिल्म का नाम का अंदाज़ा लगा लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियामणी (Priyamani) के साथ उनकी अगली फिल्म का नाम Lion हो सकता है।
#Atlee #ShahRukhKhan #Nayanthara titled as LION pic.twitter.com/qYrf653tMA
— Dilse FAN (@dilsefan1) September 15, 2021
हाल ही में शाहरुख खान और एटली की फिल्म की शूटिंग के लिए लगे वाहनों को पार्क करने की अनुमति मांगने वाला एक लेटर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसमें प्रोजेक्ट का नाम 'Lion' लिखा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहरुख की फिल्म का नाम 'Lion' है और दिलचस्प बात यह है कि लेटर में जो जानकारी दी गयी हैं, उससे इस बात का पता चलता है कि एक्टर ने पुणे में नयनतारा के साथ शूटिंग की थी।
वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर #BoycottShahRukhKhan के साथ SRK PRIDE OF INDIA एक साथ ट्रेंड कर रहा है। इसे देखकर लग रहा है कि शाहरुख के फैंस और उनके ऑपोनेंट में ठन गयी है। जहां एक ओर लोग शाहरुख की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर के उनके बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक्टर के फैंस उनकी अच्छायी गिनवाकर उन्हें भारत का गौरव बता रहे हैं। ट्विटर पर बॉयकॉट करने की लोगों की अलग अलग वजह हैं और नीचे दिए गए ट्वीट्स में आप इन वजहों को देख सकते हैं..
They boycotted our Champ Multi Talented Superstar #SushantSinghRajput now it's our responsibility #karanjohargang #boycottshahrukhkhan pic.twitter.com/lWTVAbLWav
— Achintya Pandey (@achintyaUP53) September 16, 2021
No Doubt@beingarun28#BoycottShahRukhKhan pic.twitter.com/54OXtFlWIG
— अमन सिंह 👉आओ हिंदी में लिखें ✍️ (@Amansingh7457) September 16, 2021
इसके साथ ही कई लोग शाहरुख को सपोर्ट करते हुए उन्हें भारत का गर्व बता रहे हैं। यहां देखिए लोगों के रिएक्शन
In 2008 Shah Rukh Khan helped two Orphan Children who were seriously injured in an attack in Srinagar, not only he brought them to hospital but also visited them in the Hospital!#WeLoveShahRukhKhan
— 🄵𝐚𝐢𝐳𝐲𝐲 🍁 (@SRKs_Brigade) September 16, 2021
SRK PRIDE OF INDIA pic.twitter.com/cwNSkMKNfO
Shah Rukh Khan has been given a Crystal Award for his humanitarian work That's Shows How much great he is @iamsrk a true inspiration !#WeLoveShahRukhKhan
— 𝒀𝒐𝒖𝒏𝒖𝒔 (@Playbowled) September 16, 2021
SRK PRIDE OF INDIA pic.twitter.com/FulMttSZnQ
ट्विटर पर एक्टर के फैंस उनके किए गए अच्छे काम गिनवा रहे हैं। सोशल मीडिया इस समय शाहरुख के फैंस और उनको नापंसद करने वाले लोगों के बीच डिजीटल वॉर चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS