Pathaan Trailer: पठान फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जानिये क्या होगा खास

Pathaan Trailer: पठान फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जानिये क्या होगा खास
X
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) विवादों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी है। इस बीच फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि फिल्म में क्या खास होने वाला है।

Pathaan Movie Trailer Release Date: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के चर्चे सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजह से हो रहे हैं। किंग खान की फिल्म से विवादों से गहरा नाता बन चुका है। कभी फिल्म के पहले गाने पर तो फिर 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर भी लोगों ने नाराजगी जताई। इस बीच SRK के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल पठान फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि ट्रेलर में क्या दिखाया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगा पठान का ट्रेलर

तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि पठान फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने वायरल दावों का पर्दाफाश किया है। बता दें कि केआरके (KRK) ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि पठान फिल्म का नाम और रिलीज डेट को बदला जाएगा। हालांकि, तरण ने साफ कर दिया है कि पठान फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली जाएगी और ना ही नाम। पठान मूवी को 25 जनवरी के दिन ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। केआरके के दोनों दावे गलत साबित हो गए हैं।

ट्रेलर में क्या होगा खास

अपकमिंग फिल्मों की जानकारी देने वाली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पठान फिल्म का ट्रेलर (Pathan film Trailer) 2 मिनट 37 सेकंड का होगा। शाहरुख की फिल्म के ट्रेलर में वो सभी कंटेंट दिया जाएगा, जो फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी अहम होने वाला है। इसके अलावा फिल्म को बड़े पर्दे पर क्यों रिलीज किया जा रहा है, इस बारे में भी पठान फिल्म के ट्रेलर में बताया जाएगा। फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आने वाले हैं। जॉन निगेटिव रोल की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार करने वाले लोगों के लिए ट्रेलर वीडियो एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है।

Tags

Next Story