Pathaan: शाहरुख खान की पठान फिल्म देखने की ख्वाहिश कुल 55 रुपये में होगी पूरी, यहां से करें फटाफट बुकिंग

Pathaan Movie Booking: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल के लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। इसी वजह से लोगों के बीच पठान फिल्म (Pathaan Movie) को देखने का खास क्रेज भी है। SRK के फैंस ने अब तक तो फिल्म की टिकट भी बुक करा ली होगी। इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित पठान को आप महज 55 रुपये में देख पाएंगे। पठान के क्रेज की बदौलत ही दिल्ली के कई सिनेमाघरों में फिल्म की टिकट 2100 रुपये तक भी बिक रही है, लेकिन आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की कोई जरूरत नहीं पड़ने वाली है, क्योंकि खबर सामने आ रही है कि फिल्म की टिकट बेहद कम कीमत पर आप खरीद पाएंगे।
दिल्ली के करोल बाग के करीब लिबर्टी सिनेमा 2डी बिना-आईमैक्स सिनेमाघरों के लिए 85 रुपये की कीमत पर टिकट बेच रहा है। वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पठान फिल्म की सबसे कम कीमत 180 रुपये है। कोलकता में न्यूनतम टिकट मूल्य 200 रुपये के करीब है।
55 रुपये में देख पाएंगे पठान फिल्म
अगर आप भी 55 रुपये में ही पठान फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आइए आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बता देते हैं। 55 रुपये में फिल्म देखने का विक्लप मौजूद है। हालांकि इसमें एक बड़ा ट्वीस्ट भी है। दरअसल, सस्ते में टिकट खरीदने के लिए आपको हैदराबाद जाना होगा। हां, यदि आप हैदराबाद में ही हैं, तो आपके लिए ये काफी खास बात है। वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद में देवी 70MM 4K लेजर और डॉल्बी एटमॉस पर टिकट RTC X रोड्स केवल 55 रुपये में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह केवल तेलुगू भाषा में ही मौजूद है। बताते चलें कि टिकट काफी ज्यादा तेजी से बिक रहे हैं। इसलिए आपको भी जल्दी से जल्द अपनी बुकिंग करवा लेनी चाहिए।
ऐसे करें पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग
शाहरुख खान स्टारर पठान की एडवांस बुकिंग (Shah Rukh Khan Advance Booking) पर बात करें तो फिलहाल तक फिल्म की 18 लाख से ज्यादा टिकटे बिक चुकी हैं। इन डाटा को देखने के बाद साफ पता चलता है कि पठान फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग आप Paytm और Book my show जैसे प्लेटफॉर्म से आसानी से कर पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS