शाहरुख ने रिलीज किया 'जवान' फिल्म का नया पोस्टर, बोले -'यह तूफान से पहले आने वाली गड़गड़ाहट है'

Shah Rukh Khan Jawan Poster: बॉलीवुड का किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं। सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसमेंं नयनतारा के किरदार को दिखाया गया है।
शाहरुख खान ने सोमवार को इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ''यह तूफान से पहले आने वाली गड़गड़ाहट है'' नयनतारा 'जवान' प्रीव्यू आउट Now!। यह फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।
जैसा कि आप फिल्म के पोस्टर में देख सकते हैं कि नयनतारा एक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आ रही हैं। उनके हाथ में मशीन गन है और वह काले चश्मे में स्टाइलिश दिख रही है। 'जवान' के नए पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फैंस दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
शाहरुख के फैंस इस पोस्टर पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है "नारी शक्ति।" दूसरे ने कहा, 'आप दोनों को एक साथ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'यह पोस्टर बेहद आकर्षक है'।
नयनतारा की है पहली हिंदी फिल्म
बता दें कि 'जवान' नयनतारा की पहली हिंदी फिल्म है। इसमें वह शाहरुख के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले फिल्म 'जवान' से नयनतारा की पहली झलक पिछले हफ्ते रिलीज हुए जवान प्रीव्यू में देखने को मिली थी। जहां वह पीली रंग की साड़ी में नजर आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS