Shah Rukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, नहीं दिखा कोई चोट का निशान

Shah Rukh Khan : बॉलीवुड शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उनके साथ उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटा अबराम (AbRam) भी नजर आया। शाहरुख को देखकर लग रहा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। जबकि मंगलवार को खबरें आ रही थी वह घायल हो गए हैं और उनकी नाक की सर्जरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार की सुबह शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। यह वीडियो तड़के करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। जिसे पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त शाहरुख खान ने नीली स्वेटशर्ट, डेनिम जींस और काली टोपी पहनी हुई है। इसमें शाहरुख हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रहे हैं। उनके नाक पर किसी तरह की कोई चोट नहीं नजर आ रही है। वहीं गौरी खान और अबराम को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। वह ब्लू कलर के आउटफिट और काले ब्लेजर जैकेट में दिखीं, वहीं अबराम ने अपने कैजुअल लुक को सिंपल रखा।
शूटिंग की दौरान घायल होने की खबर फेक !
मंगलवार को शाहरुख खान को लेकर खबर आई थी कि शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए और उनकी नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद उनकी एक छोटी सर्जरी हुई। इस वजह से वह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहे थे, हालांकि अभी तक इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। फिलहाल, शाहरुख अपने घर लौट आए हैं।
शाहरुख खान को ठीक देखकर खुश हुए फैंस
शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर किंग की वीडियो देखकर खुश हैं और वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा - 'खानो के खान शाहरुख खान इज बैक', दूसरे ने लिखा 'माशाअल्लाह पठान'। वहीं अन्य यूजर ने लिखा - 'किंग इज बैक सुपरफाइन'
जवान और डंकी फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान
बता दें कि शाहरुख खान की इस साल 'जवान' और 'डंकी' फिल्म रिलीज होगी। किंग खान की फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'जवान' को सात सितंबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं 'डंकी' फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें - "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani : आलिया भट्ट ने किया खुलासा, बोली - Pregnancy के बाद काम करना...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS