Kajol के रिश्तेदार बनने से डरे Shah Rukh Khan, देखें मजेदार वीडियो

Kajol के रिश्तेदार बनने से डरे Shah Rukh Khan, देखें मजेदार वीडियो
X
Shah Rukh Khan And Kajol: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दोस्ती काजोल (Kajol) के साथ काफी अच्छी है। इसी वजह से दोनों के बच्चे भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान काजोल के रिश्तेदार बनने को लेकर अपना डर जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan and Kajol Video: बॉलीवुड की किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पठान फिल्म (Pathaan Movie) से दमदार कमबैक किया है। शाहरुख अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ की वजह से भी लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। बी टाउन की ज्यादातर खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ SRK फिल्मों में काम कर चुके हैं। काजोल (Kajol) के साथ भी उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया है। इतना ही नहीं, रियल लाइफ में भी दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है। ऐसे में जाहिर है कि दोनों के बच्चों में भी गहरी दोस्ती होगी। काजोल की बेटी नीसा देवगन (Nysa Devgn) अक्सर चर्चा में रहती है। वहीं, शाहरुख का बड़ा बेटा आर्यन खान (Aaryan Khan) अपने कम बोलने के स्वभाव की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहता है। इस बीच, करण जौहर के चैट शो का एक वीडियो सामने आया है। इसमें शाहरुख, नीसा और आर्यन का नाम साथ जुड़ने पर काफी ज्यादा डरे नजर आ रहे हैं।

करण जौहर ने पूछा काजोल से ऐसा सवाल

फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई रोचक बातें कॉफी विद करण (Koffe With Karan) में शेयर करते हैं। करण के शो से सेलेब्स की कुछ थ्रोबैक वीडियो भी काफी ज्यादा चर्चा में आती हैं। इस बार शाहरुख खान और काजोल (Shah Rukh Khan and Kajol) के एक इंटरव्यू वाले वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर चर्चा में आई वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि करण जौहर ने काजोल से सवाल पूछा कि अगर आर्यन खान और नीसा एक साथ भाग जाएं तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा।

यहां पढ़ें: शाहरुख खान के घर पहुंची ये मॉडल, एक्टर ने खुद बनाकर खिलाया पिज्जा

शाहरुख खान को सताया ये डर

काजोल के जवाब देने से पहले ही शाहरुख खान बोल पड़े कि मैं काफी ज्यादा डर जाऊंगा। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे काजोल का रिश्तेदार बनना पड़ेगा। इतना सुन काजोल अपनी हंसी को चाहकर भी नहीं रोक पाती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल वाले दूल्हा ले जाएंगे। शाहरुख और काजोल की मजेदार बातचीत को सुनकर उनके बीच में बैठी रानी मुखर्जी अपना चेहरा छिपाकर हंसती नजर आती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म यह वीडियो चर्चा में आ गया है।

Tags

Next Story