Don 3 कब होगी रिलीज, प्रोड्यूसर रितेश सिधावनी ने दिया बड़ा अपडेट

Shah Rukh Khan Don 3: शाहरुख खान ने इस साल पठान फिल्म (Pathaan Movie) से जबरदस्त कमबैक किया है। चार साल बाद किंग खान की वापसी ने बॉलीवुड को भी नई उम्मीद दी है। अब फैंस एक्टर की आगामी फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जवान फिल्म (Jawan Movie) को लेकर भी फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके बाद साल के आखिरी में सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) फिल्म में भी किंग खान का केमियो रोल देखने को मिलेगा। इस बीच SRK के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
दरअसल, शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की डॉन फिल्म का रीमेक बना तो लोगों के मिक्सड रिव्यूज देखने को मिले थे, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला और इसके बाद से ही प्रशंसक फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करने लगे। फिलहाल फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है।
डॉन 3 के तीसरे पार्ट का अपडेट आया सामने
मीडिया को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) ने फिल्म को लेकर अपनी कॉन्फर्मेशन दे दी है। उनके मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। उनका कहना है कि जब तक उनके पार्टनर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। डॉन 3 की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि मेकर्स इस पर काम करना जल्द शुरू कर देंगे। रितेश सिधवानी ने कहा है कि अभी वह फरहान अख्तर का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखने में लगे हुए हैं।
Also Read: शाहरुख की वजह से टली फुकरे 3 की रिलीज, विक्की की मूवी में भी बदलाव
फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
फरहान अख्तर के प्रोजेक्ट के बारे में बात करें, तो उनके पास और प्रोजेक्ट्स भी हैं। वे 'जी ले जरा' फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ काम करेंगे। वहीं, शाहरुख भी इन दिनों जवान फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर का लुक भी हाल ही में मेकर्स ने जारी किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS