Jawan में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख, स्टोरी होगी साउथ फिल्म से प्रेरित

Jawan में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख, स्टोरी होगी साउथ फिल्म से प्रेरित
X
Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस बीच फिल्म की स्टोरी को लेकर कई बड़ी जानकारी सामने आई हैं।

Shah Rukh Khan Jawan Movie: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के दमदार कमबैक ने बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Movies) के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पठान (Pathan) की सफलता के बाद हर किसी को किंग खान की आगामी फिल्म का इंतजार है। शाहरुख के फैंस का मानना है कि यह फिल्म भी जरूर सुपरहिट होगी। केआरके की भविष्यवाणी में भी कहा गया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी। प्रशंसकों के दावों के बीच जवान फिल्म की कहानी को लेकर कई जानकारी सामने आई हैं।

इस साउथ फिल्म पर बेस्ड है जवान की स्टोरी

जवान फिल्म (Jawan Movie) के जरिए शाहरुख खान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी की जा चुकी है। शूटिंग लोकेशन से फिल्म के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि जवान फिल्म साउथ की 'ओरु कैदियिन डायरी' की कहानी पर आधारित होगी। बता दें, इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन लीड रोल की भूमिका अदा कर चुके हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि किंग खान की मूवी की कहानी काफी हद तक अमिताभ बच्चन की आखिरी रास्ता से इंस्पायर्ड होगी।

डबल रोल में होंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, शाहरुख फिल्म में डबल रोल (Shah Rukh Khan Double Role in Jawan) में नजर आएंगे यानी जवान में पिता और बेटे का रोल खुद SRK ही निभा सकते हैं। इसके अलावा फिल्म में साउथ स्टाइल का एक्शन भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस तरह की खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। शाहरुख ने भी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में सामने आई जानकारी को महज अंदाजा बताया जा रहा है।

Also Read: केआरके ने की शाहरुख की जवान की भविष्यवाणी, यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

जवान फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल (Shah Rukh Khan Role in Jawan) में होंगे। फिल्म में साउथ सिनेमा के सितारे भी नजर आएंगे। विजय सेतुपति, नयनतारा सान्या मल्होत्रा ​लीड रोल की भूमिका में है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन फिल्म में कैमियों करते नजर आ सकते हैं।

Tags

Next Story