किंग खान शाहरुख ने बॉलीवुड में किए 28 साल पूरे, फैंस को कहा थैंक्यू

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने इस बॉलीवुड की नगरी में 28 साल पूरे कर लिए है। शाहरुख़ खान बॉलीवुड के ऐसे हीरो है जिन्होंने अपनी मेहनत और बिना किसी सहारे के अपने आप को इस जगह पर पहुंचाया है। शाहरुख़ के चाहने वाले उनके लिए जान देते है।
उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल रहते है। शाहरुख़ को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है और रोमांस के मामले में तो कोई शाहरुख़ तक पहुंच ही नहीं सकता। उनको फैंस द्वारा और बॉलीवुड में एसआरके (SRK) के नाम से भी बुलाया जाता है।
इसी बात को बताते हुए लोगों का शुक्रिया करते हुए किंग खान ने ट्वीट किया और लिखा "पता ही नहीं चला कि कब मेरा पैशन मेरा मकसद बन गया और फिर मेरा प्रोफेशन बन गया। आप सभी का शुक्रिया कि इतने सालों तक आपने मुझे मनोरंजन करने का मौका दिया। मुझे लगता है कि मेरे प्रोफेशनलिज्म से ज्यादा मेरा पैशन अहम फैक्टर बनेगा जिसकी वजह से मैं आने वाले सालों में भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा।"
Don't know when my passion became my purpose and then turned into my profession. Thank u all for so many years of allowing me to entertain you. More than my professionalism I believe my passionalism will see me through many more years of service to all of you. pic.twitter.com/svjEDYZ0TU
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2020
उन्होंने पहली फोटो को शेयर करते हुए दोबारा लिखा "28 साल और जारी है... शुक्रिया गौरी इस पल को कैद करने के लिए।"
28 years and counting... and thank u @gaurikhan for capturing this moment. https://t.co/UC8FZUiF5X
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS