Celebrity Kids Net Worth: सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे हक्के-बक्के

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आजकल अपनी फिल्मों को लेकर भले ही कम चर्चा में हों लेकिन उनकी बेटी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। शाहरुख की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी हर तस्वीर को लेकर चर्चा में रहती हैं और लोग उन्हें जमकर पसंद करते हैं। सुहाना खान मौजूदा समय में सोशल मीडिया स्टार हैं और उनके लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। नेट वर्थ के मामले में सुहाना अपने पिता के बराबर नहीं है लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी एक सुपर स्टार से कम नहीं है।
करोड़ों की सम्पति की मालकिन हैं सुहाना खान
सुहाना खान वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन इस फोटोज से उनकी कमाई होती है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढाई कर रही हैं। अभी शाहरुख़ की बेटी का फोकस अपना करियर बनाने पर है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो सुहाना की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है वहीं उनके पिता शाहरुख़ दुनिया के टॉप मोस्ट अमीर एक्टर्स में से एक हैं और उनकी टोटल नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर है।
लग्जरी लाइफ को फॉलो करती हैं सुहाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सुहाना खान को एक लग्जरी लाइफ जीना पसंद है। है ही में उन्होंने न्यूयोर्क से अपने लग्जरी अपार्टमेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सुहाना खान की ड्रेसिंग सेंस और पर्सनैलिटी यह बताने के लिए काफी है कि एक्टर की बेटी एक आलिशान जिंदगी जीती है।
मौजूदा समय में सोशल मीडिया स्टार हैं सुहाना
स्टार किड के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। सुहाना ने कम ही समय में यह साबित कर दिया कि वह किसी भी मामले में बाकियों स्टार किड से कम नही है। अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुहाना सभी का दिल जीत लेती हैं जो आए दिन ट्रेंड में रहती हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। सुपर स्टार की बेटी अभी विदेश में पढाई कर रहीं हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए हर फोटो में वो काफी बोल्ड नजर आती हैं। वहीं अपने फैशन सेंस और मेकअप को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली सुहाना किसी स्टाइल डीवा से कम नही हैं। पिछले कुछ सालों से सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहें सामने आ रही हैं लेकिन इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS