Film Jawan First Day Collection: शाहरुख की ‘जवान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें पहले दिन की कमाई

Film Jawan First Day Collection: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई करते हुए एक इतिहास रच दिया है। ‘जवान’ देश की अब तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म की सफलता के साथ बादशाह खान के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म का ओपनिंग डे काफी शानदार रहा था और इसने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना दिया। एडवांस बुकिंग के पहले दिन से ही सारे रिकॉर्ड तोड़ रही ‘जवान’ ने अपने ओपनिंग डे पर भी शानदार कमाई की है। इस फिल्म ने पिछले महीने रिलीज हुई ‘गदर 2’ और साल के शुरुआत में आई ‘पठान’ सहित 10 फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
‘जवान’ ने भारत में पहले दिन की वर्ल्डवाइड 120 करोड़ की कमाई
फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर फिल्म 'जवान' की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, “ फिल्म ‘जवान’ ने भारत में पहले दिन 70 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 120 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह जानकर आश्चर्य होगा कि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन तेज स्पीड से कमाई कर करीब 10 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
'पठान' ने ओपनिंग डे पर किया था 57 करोड़ का कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की 'पठान' ने अपने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की पहले दिन की कमाई 53.95 करोड़ रुपये रही थी। साल 2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत साल 2019 की हिट फिल्म 'वॉर' का ओपनिंग डे कलेक्शन 53.35 करोड़ रुपये था। आमिर खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन 52.25 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ओपनिंग डे पर 44.97 करोड़ का कलेक्शन किया था।
'भारत' ने ओपनिंग डे पर कमाए थे 42.30 करोड़
शाहरुख खान की 'जवान' ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है। 'भारत' ने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ कमाए थे। प्रभास की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' ने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की थी। साल 2015 में आई सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' ने पहले दिन 40.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने ओपनिंग डे का कलेक्शन 40.10 करोड़ रुपये था।
किंग खान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज: विजयबालन
साल 2016 में आई फिल्म 'सुल्तान' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 36.54 करोड़ रुपये रहा था। 'जवान' की ओपनिंग डे की बंपर कमाई के साथ किंग खान के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्वीट में लिखा है, “शाहरुख खान पहले दिन 100 करोड़ का रिकॉर्ड बनाने वाले बॉलीवुड के एकमात्र अभिनेता बन गए हैं।"
Also Read: मैं चाहता हूं तुम अपना ब्लाउज उतारो...', एक सीन के लिए डायरेक्टर ने की थी Madhuri Dixit से ये डिमांड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS