Film Jawan Box Office Collection: दो दिन में 200 करोड़ कमाए Shahrukh की ‘जवान’ ने, तोड़ेगी कई रिकॉर्ड

Film Jawan Box Office Collection: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने 7 सितंबर को रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड बना डाल। बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ जमकर धमाल मचा रही है। ज्यादातर लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, फिल्म समीक्षक से लेकर आम दर्शक तक हर कोई ‘जवान’ की प्रशंसा कर रहा है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। शाहरुख खान की फिल्म जवान लगातार कई वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भी तोड़ते जा रही है।
‘जवान’ का दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 230 करोड़
फिल्म ‘जवान’ के दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी आ चुकी है। यह फिल्म अब 200 करोड़ वाले क्लब में शामिल हो चुकी है। ‘जवान’ ने भारत में पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड 129 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ‘जवान’ ने इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। ‘जवान’ दुनियाभर में शानदार कमाई करके दूसरे दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ का दो दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 230 करोड़ है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वीकेंड तक यह कलेक्शन 400 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर सकता है।
भारत में ‘जवान’ ने दो दिन में किया 127 करोड़ का कलेक्शन
बादशाह खान की फिल्म ‘जवान’ ने भारत में दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की है। इसमें हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं का कलेक्शन मिक्स है। भारत में ‘जवान’ ने दो दिन में 127 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाहरुख ने अपनी ही फिल्म ‘पठान’ का कई मामलों में रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। फिल्म ‘जवान’ को एटली कुमार ने निर्देशित किया है। फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, और सान्या मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।
Also Read: जब हेमा मालिनी के घर में घुस गया था पाकिस्तानी फैन, सदमे से हो गई थी पिता की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS