पठान से शाहरुख खान का शर्टलेस लुक हुआ आउट, कैप्शन ने बटोरी सुर्खियां

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हैं। उनकी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही हैं। वहीं मूवी ने रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली है, जिसकी वजह से किंग खान छाए हुए हैं। इस बीच अब अभिनेता एक बार फिर अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में आ गए हैं।
शाहरुख की पोस्ट के कैप्शन ने खींचा सभी का ध्यान
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने पठान (Pathaan) फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। एक्टर की पोस्ट के कैप्शन ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। शाहरुख ने इस पोस्ट के मैसेज में बेहद अलग अंदाज में लिखा, ' मैं अपनी शर्ट से कहता हूं: तुम होती तो कैसा होता… तुम इस बात पे हैरान होती, तुम इस बात पे कितनी हंसती…. तुम होती तो ऐसा होता… और मैं पठान फिल्म के लिए भी इंतजार कर रहा हूं।' फैंस अभिनेता की पोस्ट के कैप्शन को बेहद पसंद कर रहे हैं।
नीचे देखें शाहरुख खान की शर्टलेस लुक की तस्वीरें
शाहरुख की फोटो हुई वायरल
शाहरुख खान की लेटेस्ट फोटो में उनकी लुक को देख हर कोई हैरान हो रहा है। अभिनेता के सिक्स पैक ऐब्स ने सब की नजरें अपनी ओर खींच ली है। उनकी इन फोटोज को देखने के बाद फैंस बेसब्री से SRK की कमबैक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी यह तस्वीरें ट्रेंड कर रही है। किंग खान अक्सर अपनी लुक से सभी को हैरान कर देते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने दमदार लुक से सभी को चौंका दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS