Shahrukh Khan अगले एक महीने इस शहर में करेंगे शूटिंग, फैंस के पास मिलने का खास मौका

Shahrukh Khan Upcoming Movie: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। अभिनेता अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। शाहरुख की इस फिल्म की शूटिंग फिलहाला पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद अब वह कुछ अन्य प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर का पूरा ध्यान 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunky) पर है। दोनों ही फिल्म बड़े डायरेक्टर की फिल्म है। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनकर शाहरुख के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
चेन्नई में करेंगे शाहरुख शूटिंग
TOI की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शाहरुख खान अगला पूरा महीना चेन्नई में शूट करने वाले हैं। इस दौरान फैंस के पास उनका दिदार करने का बेहद खास मौका होगा। चेन्नई में शाहरुख एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और कुछ अन्य पॉपुलर सितारों के साथ तकरीब एक महीने तक यहां काम करने वाले हैं। जिसके बाद अभिनेता अपनी दूसरी फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए वापसी करेंगे। दरअसल डंकी राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म है, जिसमे शाहरुख का अहम रोल होने वाला है।
अगले एक महीने तक शाहरुख रहेंगे बिजी
जवान (Jawan) फिल्म का टीजर और इससे शाहरुख का पहला लुक सामने आने के बाद से ही ये मूवी सुर्खियों में बनी हुई है। मेकर्स ने जो टीजर जारी किया है, उसमे एक्टर बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। शायद ही इससे पहले शाहरुख ऐसे किरदार को निभाते नजर नहीं आए। फिलहाल आगामी एक महीने तक शाहरुख अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूट पर बिजी रहने वाले हैं। बॉक्स ऑफिस (box office) से शाहरुख लंबे समय से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि अब अभिनेता अपनी कुछ फिल्मों से दमदार वापसी करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा की अभिनेता की फिल्म कैसा प्रदर्शन करने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS