ड्रग केस के बाद IPL 2022 ऑक्शन में पब्लिकली नजर आए आर्यन खान, फोटो देख फैंस बोले- 'प्रिंस इज बैक'

बीते साल ड्रग केस को लेकर सुर्ख़ियों में रहे मेगास्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) ने खूब लाइमलाइट बटोरी। आर्यन खान पिछले लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर रहे और वे पब्लिकली नजर नहीं आए। ड्रग केस को लेकर मुश्किलों को झेल चुके छोटे किंग खान पब्लिकली दिखे है जिसके बाद फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। दरअसल प्री-आईपीएल ऑक्शन 2022 ब्रीफिंग में भाग लेने के लिए आर्यन खान और सुहाना खान (Suhana Khan) की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। स्टार किड्स अपने मेगा-स्टार पिता शाहरुख के लिए इस कार्यक्रम में अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
फ्रैंचाइज़ी के सह-स्वामित्व में शाहरुख और एक्ट्रेस जूही चावला हैं। ऑक्शन ब्रीफिंग से वायरल हुए फोटोज में आर्यन और सुहाना को केकेआर प्रबंधन के अन्य सदस्यों के साथ बैठे देखा जा सकता है। आर्यन को ब्लैक डेनिम शर्ट के नीचे सफेद टी-शर्ट पहने देखा गया जबकि उन्होंने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ था। सुहाना भी अपने भाई के साथ सफेद शर्ट में ट्विनिंग कर रही थी। इस दौरान जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी आर्यन और सुहाना के साथ नजर आयीं।
एक तस्वीर में, वे स्टार-किड्स ब्रीफिंग पर ध्यान देते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी में आर्यन को केकेआर के प्रबंधकीय सदस्य से बात करते हुए देखा गया था। यह तस्वीर आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है। वहीं फैंस आर्यन को पब्लिक इवेंट में देख काफी खुश हैं। एक यूजर ने कहा, "इतने लंबे समय बाद देखकर अच्छा लगा...आर्यन एक मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकले और उनका परिवार भी...अब वे वापस स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं...उनके कमबैक से हम खुश हैं। एक और यूजर ने लिखा 'वापस आ गया है राजकुमार आर्यन @iamsrk मैं हमेशा आपके साथ हूं।
आर्यन के ड्रग केस के बाद पहली बार आर्यन और सुहाना को एक साथ स्पॉट किया गया। पिछले अक्टूबर में, आर्यन को गोवा जाने वाले एक क्रूज पर एक ड्रग बस्ट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। वहीं यह पहली बार था जब सुहाना को आईपीएल नीलामी में देखा गया था। जबकि आर्यन ने पिछले साल भी फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी ली थी। इस इवेंट में उनके साथ जूही की बेटी जाह्नवी भी शामिल हुईं। इस इवेंट में आर्यन और जाह्नवी ने अपने माता-पिता का प्रतिनिधित्व किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS