मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोके गए शाहरुख खान, 6.38 लाख का भरना पड़ा जुर्माना

मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोके गए शाहरुख खान, 6.38 लाख का भरना पड़ा जुर्माना
X
मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान और उनकी पूरी टीम को कस्टम ऑफिसर ने एयरपोर्ट पर रोककर तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की। पढ़िये पूरा मामला...

Shahrukh Khan: फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से जाने वाले एक्टर शाहरुख खान को पॉपुलर अभिनेता की लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में वो दुबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां से वापस मुंबई लौटने के बाद एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें रोक लिया गया। शाहरुख बीती रात को अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी पूरी टीम से पूछताछ की गई। आइये बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...

मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और उनकी पूरी टीम को कस्टम ऑफिसर ने एयरपोर्ट पर रोकर तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ की। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख के पास महंगी घड़िया और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख के करीब थी। इसके लिए उन्हें 6.38 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी भी भरनी पड़ी। बता दें कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे। इसके बाद उन्हें टी 3 टर्मिनल पर रोका गया।

क्या है पूरा मामला

शाहरुख खान ने पूछताछ के दौरान कस्टम अधिकारियों का सहयोग किया। सुबह 5 बजे जब उन्होंने कस्टम ड्यूटी भर दी तो उसके बाद किंग खान और उनकी मैनेजर को एयरपोर्ट से जाने दिया गया। शाहरुख अपनी टीम के साथ दुबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जब एक्टर वापस लौट रहे थे तो चैकिंग के लिए उन्हें रोक लिया गया। इसी दौरान शाहरुख और उनकी टीम के बैग में लाखों की कीमत की घड़िया पाई गई। कस्टम अधिकारियों को जांच के बाद पता चला कि शाहरुख की टीम के पास Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी , ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली। इन्हें बिना कस्टम ड्यूटी भरे लाया गया था।

Tags

Next Story