एक्टर Shailesh Lodha ने किया खुलासा, एक्टिंग में आने से पहले दवाइयों के सैल्समैन का काम करते थे

Shailesh Lodha reveals he worked as a salesman : एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) एक्टिंग में आने से पहले दवाइयों के सैल्समैन का काम करते थे। जब उन्होंने नौकरी छोड़ी तो कविता और लेखक को अपना पेशा बनाना उनकी पसंद नहीं थी। इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया है। शैलेश बचपन से ही लिखते रहे हैं और उन्होंने लंबे समय तक लोकप्रिय पारिवारिक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भी एक्टिंग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैलेश ने हिंदी एक हिंदी दैनिक अखबार से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में कुछ भी तय नहीं किया। जब वेतन नहीं मिल रहा था तो उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। उन्होंने ये भी कहा कि हां उन्होंने वह नौकरी करने का फैसला लिया था। उस समय ऐसी स्थिति थी कि उनकी मां के साथ दुर्घटना हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी दो जवान बहनें थी। उनकी शादी भी करनी थी। वह पढ़ने के लिए एनएसडी और जेएनयू जाना चाहते थे, लेकिन परिवार की हालत देखकर उन्होंने अपने सपनों को एक बक्से में छिपा दिया और एक दवा कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करने का फैसला लिया।
उस समय भी बाल कवि थे शैलेश लोढ़ा
एक्टर शैलेश लोढ़ा ने खुलासा किया है कि जब वह नौकरी कर रहे थे, उस समय भी वह एक फेमस बाल कवि थे। वह लोगों को ऑटोग्राफ दिया करते थे। वहीं जब उनसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करने के लिए पूछा जाता था तो वो ये ही कहते थे वो वापस नहीं लौटेंगे। शैलेश ने शो छोड़ दिया था और हाल ही में शो के निर्माताओं के खिलाफ केस जीत लिया है। उनके शो छोड़ने के बाद 'तारक मेहता' की भूमिका सचिन श्रॉफ ने अभिनय किया। वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद शैलेश ने वाह भाई वाह में अभिनय किया।
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने पहनी R अक्षय की कैप, फैंस ने कर दिया राघव चड्ढा से...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS