जुलाई में इन बड़ी फिल्मों से गुलजार होंगे सिनेमाघर, 'शमशेरा' से लेकर 'एक विलेन रिटर्न्स' तक हैं लिस्ट में शामिल

जुलाई में इन बड़ी फिल्मों से गुलजार होंगे सिनेमाघर, शमशेरा से लेकर एक विलेन रिटर्न्स तक हैं लिस्ट में शामिल
X
सिनेमा सिनेप्रेमियों की जान होती है और एन्जॉय करने की एक वजह। फैंस को एंटरटेन करने के लिए इंडस्ट्री में आए दिन फिल्म रिलीज होते हैं जिसमें से कुछ हिट हो जाते हैं तो कुछ लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने में नाकामयाब रह जाती है। वहीं सिनेप्रिमियों के लिए जुलाई का यह महीना काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने कई पॉपुलर फिल्म रिलीज होने वाली है।

सिनेमा सिनेप्रेमियों की जान होती है और एन्जॉय करने की एक वजह। फैंस को एंटरटेन करने के लिए इंडस्ट्री में आए दिन फिल्म रिलीज होते हैं जिसमें से कुछ हिट हो जाते हैं तो कुछ लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने में नाकामयाब रह जाती है। वहीं सिनेप्रिमियों के लिए जुलाई का यह महीना काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने कई पॉपुलर फिल्म रिलीज होने वाली है और निश्चित तौर पर कुछ आपके भी फेवरेट्स होंगे। जुलाई में लवर बॉय रणबीर कपूर से लेकर लेकर टैलेंटेड एक्टर जॉन अब्राहम तक पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो आइये जानते हैं इस महीने रिलीज होने वाली वाली फिल्म्स की लिस्ट।

खुदा हाफिज पार्ट 2 (Khuda Haafiz-2)


बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) जो आजकल लगातार सुर्खियों में है वह भी इस महीने धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, इस एक्टर की फिल्म 'खुदा हाफिज पार्ट 2' को 8 जुलाई, 2022 को रिलीज हो रही है।

शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu)


पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' भी 15 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में तापसी ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की भूमिका में नजर आएंगी।

शमशेरा (Shamshera)


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'शमशेरा' की फैंस बेसब्री से इंतजार का रहे हैं। यह मल्टी स्टारर पैक 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

एक विलेन रिटर्न (Ek Villans Returns)


'एक विलेन रिटर्न' भी बड़े पर्दे पर जुलाई में रिलीज होने के लिए तैयार है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिशा पटानी (Disha Patani) स्टारर फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

हिट : द फर्स्ट केस (HIT–The First Case)


तेलुगु फिल्म का रीमेक और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) स्टारर फिल्म हिट : द फर्स्ट केस इस महीने रिलीज हो रही है। एक्टर सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के ओपोजिट नजर आएंगे और यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Tags

Next Story