'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के हाथ पर दिखा कट का निशान, फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के हाथ पर दिखा कट का निशान, फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल
X
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपनी लेटेस्ट फोटोज की वजह से चर्चा में आ गई हैं। इतना ही नहीं फैंस एक्ट्रेस से कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं।

बॉलीवुड में कदम रखने के बाद ही शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अपने पहले ही गाने 'कांटा लगा' से एक अलग सी खलबली मचा दी थी। उनका गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है कि उन्हें आज भी 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जाना जाता है। इन दिनों शेफाली सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती है। इस बार एक्ट्रेस के लेटेस्ट फोटोशूट पर उनके फैंस की नजरें टीक गई है।


शेफाली जरीवाला छोटे पर्द पर अपनी खास पहचान बना चुकी है। बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रहने के बाद शेफाली को लोगों के बीच एक बार फिर खास पहचान मिली थी। शो से बाहर निकलने के बाद शेफाली ने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। मगर उनकी चर्चा लेटेस्ट फोटोज की वजह से होती रहती है।


शेफाली अपने लेटेस्ट फोटोशूट में खूब बोल्डनेस फलॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज को फ्लॉन्ट करते हुए समुंद्र की रेत पर बैठकर तरह-तरह के पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं। शेफाली की फोटोज उनके फैंस को दीवाना भी बना रहे हैं। एक्ट्रेस हमेशा अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती है।


'कांटा लगा गर्ल' शेफाली अपने लेटेस्ट फोटोशूट में रेड और पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही है। एक्ट्रेस की फोटोज से नजर हटाना तक मुश्किल काम हो गया है। फोटोज को ध्यान से देखने के बाद पता चलता है कि शेफाली के हाथ पर एक कट का निशान है। इसे लेकर फैंस तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं।


एक्ट्रेस के हाथ पर एक नहीं बल्कि कई सारे निशान लगे हुए हैं। ऐसे में हर कोई उनसे सवाल पूछ रहा है कि क्या आप ठीक हैं। एक यूजर ने लिखा- मैम आपके हाथ पर यह क्या लग गया है। वहीं, एक अन्य ने सवाल किया कि आपके हाथ पर इतने कट्स क्यों लगे हुए हैं।

Tags

Next Story