शिल्पा शेट्टी के शो पर पहुंची शहनाज, एक्ट्रेस ने खोला सिद्धार्थ शुक्ला की चाहत से जुड़ा ये बड़ा राज

शिल्पा शेट्टी के शो पर पहुंची शहनाज, एक्ट्रेस ने खोला सिद्धार्थ शुक्ला की चाहत से जुड़ा ये बड़ा राज
X
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के असामयिक निधन पूरे देश के लिए एक सदमे से कम नहीं था। इस खबर के बाद फैंस को जो सबसे अधिक चिंता सता रही थी वह थी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की चाहत के बारे में बात करती दिखीं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के असामयिक निधन पूरे देश के लिए एक सदमे से कम नहीं था। इस खबर के बाद न केवल उनके चाहने वाले तबाह हो गए बल्कि दुनिया भर के फैंस शोक में डूब गए। वहीं इस सब के बीच फैंस को जो सबसे अधिक चिंता सता रही थी वह थी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की। सिद्धार्थ और शहनाज की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी और दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप को शेयर कर रहे थे। वहीं सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज कुछ समय के लिए प्रोफेशनली ब्रेक ले लिया था लेकिन अब वह धीरे-धीरे नार्मल हो रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला की चाहत के बारे में बात करती दिखीं।

दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपना नया शो 'शेप ऑफ यू' (Shape Of You) लेकर आ रही हैं जो फिटनेस पर बेस्ड है। इस बात से तो कोई अनजान नहीं है कि शिल्पा एक फिटनेस फ्रीक हैं और शहनाज भी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं। शिल्पा ने इस शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें दोनों एक साथ वर्कआउट करती नजर आती हैं। वहीं शहनाज कहती हैं, "अगर हम ठुमके ना मारें तो ये फिगर किस काम की?" मेन्टल हेल्थ को लेकर शहनाज कहती हैं, "सिद्धार्थ हमेशा मुझे हंसते हुए देखना चाहता था।"

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन शहनाज उन्हें हर मौके पर याद करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जब बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी तो सलमान खान के सामने सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गयी थीं। दोनों की जोड़ी बिग बॉस से ही फैन्स को काफी पसंद था और उन्हें 'सिडनाज' के नाम से जाना जाता था।

Tags

Next Story