47 साल की उम्र में डीप नेक ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी, फैंस ने कहा- उम्र का तो लिहाज करो

47 साल की उम्र में डीप नेक ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं शिल्पा शेट्टी, फैंस ने कहा- उम्र का तो लिहाज करो
X
शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस की वजह से हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं। इस बार एक्ट्रेस हेटर्स के निशाने पर अपनी डीप नेक ड्रेस की वजह से आ गई हैं। चलिए जान लेते हैं कि यूजर्स एक्ट्रेस की आउटफिट पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस से हर किसी को हैरान कर देती हैं। 47 साल की उम्र में एक्ट्रेस फिट रहने के साथ ही बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आती है। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती है। पार्टी से लेकर हर जगह एक्ट्रेस की ग्लैमरस लुक देखकर उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं। हाल में ही मुंबई में आयोजित एक पार्टी में बी टाउन की क्यूट एक्ट्रेस शिल्पा ने शिरकत की थी। इसी दौरान की उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल, हेटर्स के निशाने पर एक्ट्रेस अपनी बोल्ड आउटफिट की वजह से आ गई है। आइए देखते हैं कि शिल्पा की डीप नेक ड्रेस को लेकर फैंस और हेटर्स का क्या कहना है।

डीप नेक ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुई शिल्पा शेट्टी

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी ने सफेद कलर के डीप नेक जंपसूट में नजर आ रही है। इसके ऊपर शिल्पा ने सफेद कलर का व्हाइट कोट भी पहना है। शिल्पा ने अपने लुक को ओपन हेयर के साथ पूरा किया है। वीडियो में शिल्पा को अपनी ड्रेस को ठीक करते हुए देखा गया। साथ ही वह अपने कोट को भी पकड़े नजर आई। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को शिल्पा का यह लुक कुछ खास पसंद नहीं आया। इसी वजह से लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स कर रहे एक्ट्रेस को ट्रोल

शिल्पा शेट्टी की वीडियो पर लोग अपनी टिप्पणी करते हुए उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप अपनी उम्र का तो लिहाज करों। सोनिया नाम की एक यूजर ने कहा कि ये ड्रेस आप पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि शिल्पा शेट्टी को इस तरह के कपड़े तो नहीं पहनने चाहिए, जिसमें वह खुद असहज महसूस करती है। वहीं, एक यूजर ने तो एक्ट्रेस की तुलना उर्फी जावेद के साथ करते हुए कहा, आपने तो उर्फी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिटनेस के लिए फेमस हैं शिल्पा शेट्टी

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी ज्याद एक्टिव रहती हैं। दुनियाभर में वे अपनी फिटनेस के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। योग को लेकर शिल्पा फोकस नजर आती है। ज्यादातर इंटरव्यू में उनसे योग से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस सभी को योगा करने की सलाह भी देती है। वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो बेहद जल्द शिल्पा को रोहित शेट्टी की आगमी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा जाएगा।

Tags

Next Story