खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने पर शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट, निम्रत संग अपने रिश्ते का भी बता डाला पूरा सच

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने पर शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट, निम्रत संग अपने रिश्ते का भी बता डाला पूरा सच
X
बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की है। साथ ही, उन्होंने निम्रत कौर के साथ अपने रिलेशन पर भी खुलासा किया है।

Shiv Thakare: बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे बीबी हाउस से बाहर निकलने के बाद एक बड़े स्टार भी बन चुके हैं। पार्टी से लेकर हर जगह पैपराजी के कैमरे उनकी झलक को कैद करने के लिए बेसब्र रहते हैं। इस बीच अब शिव ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही वर्कफ्रंट को लेकर भी खुलकर बात की है। बिग बॉस के घर में उनका नाम अक्सर निम्रत कौर के साथ जोड़कर देखा गया। इतना ही नहीं, मुंबई में हुई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की पार्टी में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब खुद एक इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने अपने से जुड़ी तमाम बातों पर रिएक्ट किया है। चलिए जान लेते हैं कि खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होने से लेकर हर छोटी-बड़ी बात पर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

शिव ठाकरे ने बताया कि वह एक्टिंग करियर में भी जाना चाहते हैं। वो चार साल से एक्टिंग करने की तैयारी भी कर रहे हैं। वर्कफ्रंट को लेकर शिव का कहना है कि कुछ काम उन्हें ऑफर भी हुआ है। कुछ नए लोगों के साथ भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने को लेकर उन्होंने बता ही डाला कि इस पर भी काम चल रहा है, जो कुछ होगा वो काफी अच्छा होने वाला है। शिव ने आगे बताया कि उन्हें मराठी फिल्म का भी ऑफर आया है। प्रोड्यूसर उन्हें इसके लिए लॉन्च करना चाहते हैं। उन्होंने एक हिंदी फिल्म के लिए भी मीटिंग की है। शिव से सवाल पूछा गया कि वो खुद को किस तरह के रोल में देखना चाह रहे हैं। इसके जवाब में उनका कहना है कि वह एक रोमांटिक और कॉमेडी करने वाले किरदार की भूमिका अदा करना बेहद पसंद करेंगे।

निम्रत संग अपने रिश्ते पर शिव का खुलासा

बिग बॉस के घर में अक्सर कंटेस्टेंट्स को प्यार भी हो जाता है। हर सीजन में कुछ कपल भी जरूर देखने को मिलते हैं। शिव का नाम निम्रत के साथ जोड़ा गया था। लेकिन, दोनों ने अपने रिश्तो को दोस्ती का ही नाम हमेशा दिया। अब शिव ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, दोस्ती दो तरह की होती है। एक जो प्यार की तरफ जाती नजर आती है और दूसरी जो दोस्ती के रूप में लाइफ टाइम रहती है। मेरी और निम्रत की दोस्ती जिंदगी भर रहने वाली है।

फराह खान से लेकर बाकी अन्य बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के लिए रखी गई कुछ खास पार्टी पर भी शिव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फराह खान समेत तमाम पार्टी में काफी अच्छा अनुभव रहा है। वहां उन लोगों और स्टार्स से मुलाकात हुई, जिन्हें हम टीवी और स्क्रीन्स पर देखते हैं।

Tags

Next Story