Jhalak Dikhhla Jaa के अगले सीजन में नजर आएंगे Shoaib Ibrahim, कंफर्म हुआ नाम!

Jhalak Dikhhla Jaa के अगले सीजन में नजर आएंगे Shoaib Ibrahim, कंफर्म हुआ नाम!
X
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने हाल ही अपने vlog में खुलासा किया था कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी कर दी हैं। खबरों की मानें तो एक्टर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) में नजर आएंगे।

Entertainment News: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने हाल ही अपने vlog में खुलासा किया था कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तैयार हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो वो एक्टर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11 ) में नजर आएंगे। नए सीजन के लिए उनका नाम कंफर्म कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक शोएब इब्राहिम ने डांस रियलिटी शो के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वहीं जिन Contestants का नाम 'झलक दिखला जा' के लिए पक्का किया है, उन्होंने भी अपनी डांस की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक एक्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। इस रियलिटी शो का नया सीजन 11 नवंबर के पहले सप्ताह में रिलीज होने और फरवरी में तक खत्म होने की उम्मीद है। रियलिटी शो का पिछला सीजन आठ साल की गुंजन सिन्हा ने जीता था, जबकि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को पहली रनर-अप रही थीं।

शोएब इब्राहिम के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के नाम आ रहे सामने

खबरों की मानें तो शोएब इब्राहिम के अलावा 'झलक दिखला जा' के मेकर्स की नजर में सुम्बुल तौकीर, शिवांगी जोशी, मनीषा रानी और शिव ठाकरे जैसे कई नाम है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इनका नाम भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में जुड़ सकता है। ये आने वाले सीजन में डांस फ्लोर पर उतरेंगे।

2017 में की थी दीपिका कक्कड़ से शादी

बता दें कि शोएब इब्राहिम ने फरवरी 2017 में टीवी 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ शादी की थी। दोनों ने 21 जून 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दोनों ने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है और अपने फैंस के साथ उसकी तस्वीर को भी शेयर किया है। इसके अलावा अपने नए व्लॉग में दीपिका और शोएब ने अपना नया घर भी दिखाया है। दोनों अपने सपनों के घर को लेकर काफी खुश हैं और इसके लिए वह जल्द ही एक कार्यक्रम भी रखने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 12th Fail Trailer: चंबल का हूं, समझा... IPS बन गया न तो पहला लेटर तेरे

Tags

Next Story