4 साल बाद श्रद्धा कपूर का बॉयफ्रेंड रोहन से हुआ ब्रेकअप ! अटकलों के बीच बोलीं एक्ट्रेस- 'और सुनाओ...'

बॉलीवुड की खूबसूरत दीवा श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में अफवाहें फैली थीं कि श्रद्धा अपने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं। वहीं अब अटकलें थी कि श्रद्धा कपूर का उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया, लेकिन उनके रोमांस और शादी की अफवाहें जोर पकड़ती रहीं है। वहीं इन ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर छाई हुई है जो फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। व
ब्रेकअप की अफवाहों के बीच, श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स से पूछते हुए एक खूबसूरत तस्वीर डाली और कैप्शन में लिखा, "और सुनाओ ???" श्रद्धा के भाई ने उनकी पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, "मिस यू माई लीडल रानी।'' गौरतलब है कि पिछले चार सालों से श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं उनके अलग होने का कारण अभी सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स की माने तो रोहन इस साल गोवा में श्रद्धा के जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए थे क्योंकि कपल फरवरी में ही अलग हो चुके हैं।
पिछले साल श्रद्धा और रोहन की शादी को लेकर जोरदार अफवाहें थीं। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शक्ति कपूर ने था, "रोहन एक फैमिली फ्रेंड है, मैं उसके पिता को कई सालों से जानता हूं। रोहन अक्सर हमारे पास आता है, लेकिन उसने शादी के लिए श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है। और इसके अलावा, आज बच्चे इन चीजों को खुद तय करते हैं। अगर श्रद्धा मुझसे कहती है कि उसने अपने लिए जीवन साथी चुना है, तो मैं तुरंत मान जाऊंगा। मैं क्यों मना करूंगा? लेकिन इस समय उनका ध्यान अपने करियर पर है। शादी एक अहम फैसला है और जिस तरह से लोग ब्रेकअप कर रहे हैं, वह मुझे कभी-कभी परेशान करता है। इस तरह का निर्णय लेने से पहले स्योर होना जरुरी है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS