दीपिका संग 'Hot Kiss' को देख चकराए सिद्धांत के चाचा, तुरंत फोन कर पिता से पूछा ये अजीब सवाल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बीच केमेस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच फिल्माए गए हॉट सीन्स भी काफी वायरल हो रहे हैं। खासकर इस जोड़ी का इंटीमेट किसिंग सीन ने हर किसी को हॉट टॉपिक दे दिया है।
बीते दिनों सिद्धांत और दीपिका फिल्म के प्रचार के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे जहां 'गहराइयां' एक्टर ने फिल्म में किसिंग सीन के बारे में एक मजेदार कहानी शेयर की। कपिल शर्मा ने शो से एक बिना सेंसर वाला एक वीडियो शेयर किया जिसमें दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा सहित मुख्य कलाकार शामिल थे। वीडियो में उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और कुछ दिलचस्प किस्से भी शेयर किये। इस वीडियो में कपिल के साथ फिल्म कास्ट काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है।
वीडियो में सिद्धांत ने एक बेहद मजेदार किस्से का खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि जब 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज हुआ तो उनके पिता को उनके होमटाउन से एक दूर के चाचा का फोन आया और उन्होंने सिद्धांत के पिता से पूछा कि क्या दीपिका और सिद्धांत ने सच में किस किया था या दोनों के बीच एक शीशा था। सिद्धांत ने बताया कि उनके पिता इस तरह का सवाल सुनकर चौंक गए थे। फिर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब सिद्धांत ही दे सकते हैं। वायरल वीडियो फिल्म 'गहराइयां' की टीम के कुछ अनदेखे पलों को भी दिखाता है जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं।
डायरेक्टर शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गहराइयां' को रिलीज के बाद काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने एक योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभाई है जो अपने अतीत के ट्रॉमा का भार लेकर जिंदगी में आगे बढ़ रही है। फिल्म में अनन्या पांडे और दीपिका एक दूसरे के कजिन के रोल में हैं वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा ने फिल्म में दोनों के पार्टनर्स की भूमिका को निभाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS