Sidharth Shukla Death: पंचतत्व में विलीन हुए एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम यात्रा में दहाड़े मारकर रोईं शहनाज गिल, मां और बहनों ने दी विदाई

Sidharth shukla Death : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth shukla) का पार्थिव शरीर शुक्रवार की दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान सिद्धार्थ (Sidharth shukla) की दोस्त शहनाज गिल, उनकी मां और बहनें मौजूद रहीं। एक्टर के जाने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज को उनके पिता और भाई यहां लेकर पहुंचे थे। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से किया गया। एक्टर की अंतिम यात्रा में उनकी मां और बहनें भी मौजूद रहीं।
सिद्धार्थ शुक्ला के जानें से उनके फैन्स काफी दुखी है। इसका अंदाजा उनकी अंतिम यात्रा से लगाया जा सकता है। एक्टर को विदाई देने के लिए उनके फैन्स भारी संख्या में पहुंचे।
Mumbai: A crowd of people gathers outside Oshiwara Crematorium where the mortal remains of actor Sidharth Shukla have been brought for the last rites. Family and friends of the late actor are present here. pic.twitter.com/KDUjfcsi2B
— ANI (@ANI) September 3, 2021
अस्पताल जाने से पहले ही हो गई थी मौत
बता दें कि टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उनके परिवार में उनकी मां और दो बहनें है। अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड के मुताबिक, सिद्धार्थ जब अस्पताल लाए गए, तब उनकी मौत हो चुकी थी। सिद्धार्थ के निधन की खबर से हर कोई दुखी और परेशान है। ऐसे में 'बिग बॉस 13' से उनकी खास दोस्त रही शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। इस बात की जानकारी उनके पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) ने दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS