Sidharth Shukla Death : एक्टर सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान

Sidharth Shukla Death : एक्टर सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान
X
पॉपुलर टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। कूपर अस्पताल की ओर से पुलिस को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है।

Sidharth Shukla Death : पॉपुलर टीवी और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। कूपर अस्पताल की ओर से पुलिस को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है। खबरों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। कहा जा रहा है जल्द ही एक्टर का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा ।

3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम

अभी जो खबरें सामने आ रही है, उनमें दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टर्स की निगरानी में हुआ है। वहीं मामला बड़े एक्टर से जुड़ा है तो पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहती है, ऐसे में मुंबई पुलिस सिद्धार्थ के विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिक शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब रखा जाएगा। इसके बाद ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गुरुवार को बिगड़ी थी तबीयत

सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।

Tags

Next Story