Sidharth Shukla Death : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से ऐसा हुआ एकता कपूर का हाल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा-सुशांत सिंह राजपूत और...

Sidharth Shukla Death :  सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से ऐसा हुआ एकता कपूर का हाल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा-सुशांत सिंह राजपूत और...
X
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Sukla) ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके फैन्स के दिल में रहेगी। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से एकता कपूर (Ekta Kapoor) स्तब्ध हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर टीवी एक्टर को श्रृदांजलि दी है।

Sidharth Shukla Death : बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Sukla) ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके फैन्स के दिल में रहेगी। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से एकता कपूर (Ekta Kapoor) स्तब्ध हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर टीवी एक्टर को श्रृदांजलि दी है। एकता ने सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) दोनों को याद किया है, जहां उन्होंने सुशांत (Sushant) को इंडस्ट्री में लॉन्च किया, वहीं सिद्धार्थ (Sidharth) का आखिरी काम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकता (Ekta) का शो ही था।

दरअसल, एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सिद्धार्थ की तस्वीर सांझा करते हुए कैप्शन में लिखा - ''अभी तक स्तब्ध हूं!, पिछले साल के जैसे डूबा हुआ महसूस क रही हूं, दो यंग लोग अचानक से चले गए। रेस्ट इन पीस डियर सिद्धार्थ! कभी नहीं सोचा था कि अगस्त्य की कहानी का अंत ऐसा होगा। इस मुश्किल समय में परिवार, करीबियों और फैंस स्ट्रेंथ मिले। मैं कह सकती हूं कि हमारे शो को जितना प्यार मिला, उसे देखकर लगता है कि उनके फैन्स उन्हें बहुत प्यार करते हैं। #ripsidharthshukla''

बता दें कि 2 सितंबर को टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 40 साल के थे। सिद्धार्थ ने इसी साल एकता कपूर की सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से वेब डेब्यू किया था। इसमें एक्टर ने अगस्त्य राव की भूमिका निभाई थी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हो गई थी। इन दोनों को अचानक से चले जाना हर किसी के लिए दुख की बात है।

Tags

Next Story