Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला से शादी को बेकरार थी शहनाज़ गिल, Bigg Boss 13 के पूर्व कंटेस्टेंट नें कही ये बात

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला से शादी को बेकरार थी शहनाज़ गिल, Bigg Boss 13 के पूर्व कंटेस्टेंट नें कही ये बात
X
सिद्धार्थ शुक्ला का आज गुरुवार को करीबन साढ़े 10 बजे निधन हो गया। दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम 7 बजे तक चला है। 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आनें वालें शो के पूर्व कंटेस्टेंट अबू मलिक नें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के रिश्ते पर खुल्लासा किया है। उन्होंने बताया कि शहनाज़ चाहती थी की अबू, सिद्धार्थ से उनसे शादी करनें के लिए कहे।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज गुरुवार को करीबन साढ़े 10 बजे निधन हो गया। दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम 7 बजे तक चला है। सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनकर उनके चाहनें वालें सदमें में हैं फिर चाहें वो उनके फैंस हो या फिर अन्य सेलेब्स। सिद्धार्थ की मौत से हर कोई दुखी है। 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आनें वालें शो के पूर्व कंटेस्टेंट अबू मलिक (Abu Malik) नें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill) के रिश्ते पर खुल्लासा किया है। उन्होंने बताया कि शहनाज़ चाहती थी की अबू, सिद्धार्थ से उनसे शादी करनें के लिए कहे।

अबू मलिक ने अपने एक नए इंटरव्यू में कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ गिल से 'प्यार' करते थे, और वह उनसे कहते थे कि अगर शहनाज अच्छे मूड में नहीं हैं तो सिद्धार्थ का दिन बर्बाद हो जाता था। हालांकि इन दोनों ने कभी ऑफिशियली रिश्ते में होने की बात स्वीकार नहीं की थी, सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के समाप्त होने के बाद से डेटिंग की अफवाह थी। उनके फैंस उन्हें प्यार से 'सिडनाज' कहकर बुलाते थे।

अबू मलिक ने एक मीडिया को बताया कि शहनाज ने उन्हे उकसाया था कि वह सिद्धार्थ को उससे शादी करने को कहे। इस बात को याद करते हुए कहा, "शहनाज़ ने मुझे 22 मार्च, 2020 को यह बताया- मुझे लगता है कि यह पहले लॉकडाउन से ठीक एक दिन पहले था।" आगे अबू ने बताया, "सिद्धार्थ उससे बहुत प्यार करता था। वह कहता था कि अगर एक दिन शहनाज़ नाराज़ हो जाती थी, तो उसका दिन खराब हो जाता था।" बता दें कि सिद्धार्थ और शहनाज़ की 'बिग बॉस 13 'में दोस्ती काफी गहरी हो गयी थी। 'बिग बॉस 13' का विनर बननें के बाद भी दोनों अक्सर साथ नजर आते थे। दोनों की एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज़ हुआ था। हाल ही में दोनों को एक साथ 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) और 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में देखा गया था।

Tags

Next Story