Sidharth Shukla Death : इस टीवी सीरियल से सिद्धार्थ शुक्ला ने की अपने करियर की शुरुआत, लेकिन सफलता 'बालिका वधु' से मिली थी

Sidharth Shukla Death : इस टीवी सीरियल से सिद्धार्थ शुक्ला ने की अपने करियर की शुरुआत, लेकिन सफलता  बालिका वधु से मिली थी
X
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनका गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 40 वर्ष के थे। जैसे ही इसकी जानकारी बॉलीवुड और टीवी सितारों को लगी तो वो सिर्धार्थ शुक्ला के घर पहुंच रहे हैं। वहीं मुंबई पुलिस की टीम कूपर अस्पताल में पहुंच गई है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला की पर्सनल और प्रोफेसन लाइफ के बारे में।

Sidharth shukla Heart Attack Death : टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। उनका गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 40 वर्ष के थे। वहीं मुंबई पुलिस की टीम कूपर अस्पताल में पहुंच गई है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ शुक्ला की प्रोफेसन लाइफ के बारे में।

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सीरियल से की थी करियर की शुरुआत

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'बाबुल का अगन' से की थी। उन्होंने अपने अभिनय से बहुत जल्द टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी। उनको कलर्स टीवी पर आने वाले शो बालिका वधु से काफी सफलता प्राप्त हुई थी। इसके बाद वह घर-घर में पहचाने लगे थे। इसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिलें थे।

मुंबई में हुआ था जन्म

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में 10 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी।

इन टीवी शो और रियलिटी शो में आए थे नजर

-लव यू जिंदगी

-बालिका वधु

-दिल से दिल तक

-झलक दिखला जा

-फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी

-बिग बॉस 13

Tags

Next Story