सोशल मीडिया पर वायरल है नेहा कक्कड़, चंद मिनटो में पोस्ट को मिलते है लाखों लाइक्स, देखें वीडियो

बॉलीवुड की मशहूर गायक नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) की गिनती आज इंडस्ट्री के हिट सिंगर में होती है। नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शायद यही वजह है कि नेहा की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। नेहा अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करती रहती है। जिस पर नेहा के फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं। नेहा की फैन फॉलोंइग का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि महज कुछ ही घंटो पहले शेयर किये गए उनके पोस्ट के लाइक्स की गिनती मिलीयन में होती है। अभी कुछ देर पहले ही नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर की है। यह वीडियो नेहा के फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। विडियो को अबतक करीबन 4 लाख लाइक मिल चुके हैं।
नेहा की इस वीडियो में उनके साथ पति रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) और कज़िन राघव कक्कड़(Raghav Kakkar) भी नजर आ रहें है। तीनो मस्ती भरे अंदाज में नेहा के लेटेस्ट सॉन्ग 'खड़ तैनू मै दस्सा'(Khad Tainu Mai Dassa) पर डांस करते हुए नजर आ रहें है। नेहा के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और उनके कॉमेंट सेक्शन में उनकी इस वीडियो की बहुत तारीफ भी कर रहे हैं। देखे यह एंटरटेंनिंग वीडियो.....
वीडियो पोस्ट करने से कुछ घंटे पहले ही नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज भी शेयर की थी। ये तस्वीरें नेहा के होमटाउन उत्तराखंड की है। फोटोज में नेहा एक नेचर लवर की तरह लग रही है। हमेंशा की तरह नेहा इन फोटोज में बहुत ही क्यूट नजर आ रहीं है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेहा ने खास कैप्शन भी लिखा है। वह लिखती हैं, 'हमारा उत्तराखंड सबसे प्यारा!!! हे भगवान सबको वैक्सीन लग जाए और फिर सब आकर यहां की खूबसूरती दखें... यहां का भी और पूरे भारत का भी रोजगार शुरू हो जाए वापस, सब फिर से अच्छा हो जाए जल्द से जल्द।' सिंगर की इन फोटोज को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही पोस्ट पर कमेंट कर सब उनकी सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं। महज चंद घंटो में ही नेहा के इस पोस्ट को 1.4 मिलीयन लाइक्स मिल चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS