Singham Again: 'सिंघम अगेन' की शूटिंग हुई शुरू, जानें इस बार क्या होगा नया!

Singham Again: सिंघम अगेन की शूटिंग हुई शुरू, जानें इस बार क्या होगा नया!
X
डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही 'सिंगम अगेन' (Singham Again) लेकर आ रहे हैं। इस ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। वहीं फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के लिए पूजा-अर्चना भी की गई। इस मौके पर अजय देवगन, रणवीर सिंह समेत कई सितारे नजर आएं।

singham again shooting started : सिंघम (singham) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही 'सिंघम अगेन' (Singham Again) लेकर आ रहे हैं। इस ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। वहीं फिल्म की शूटिंग की शुरुआत के लिए पूजा-अर्चना भी की गई। इस मौके पर अजय देवगन, रणवीर सिंह समेत कई सितारे नजर आएं।

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह ने अपने-अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर सेट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और अजय देवगन हाथ जोड़कर पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों एक्टर को एक साथ एक देखकर फैंस की बेसब्री फिल्म को लेकर और बढ़ गई है।

अजय देवगन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा - '12 साल पहले, हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था। इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे हमारे ताकत मजबूत हुई और फैंस के प्यार से सिंघम परिवार बड़ा हो गया। आज हम 'सिंघम अगेन' के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए फिर से एक साथ आए हैं!''


वहीं रोहित शेट्टी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा - 'सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी... 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी! आज, हम 'सिंघम अगेन' का फिल्मांकन शुरू कर रहे हैं... हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म। इसमें हम अपनी जान लगा देंगे! बस आपके प्यार और दुआ की जरूरत है।'

अक्षय कुमार ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - ''अभी भारत में नहीं हूं, इसलिए व्यक्तिगत रूप से फ्रेम से गायब हूं, लेकिन आत्मा पूरी तरह से वहां है। #सिंघमअगेन के सेट पर आप लोगों से जुड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता! अपनी शुभकामनाएँ भेज रहा हूं। जय महाकाल''

अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें 'सिंघम अगेन' में इस बार अर्जुन कपूर विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएं। हालांकि वह फिल्म की शूटिंग के सेट पर नहीं दिखें और न ही उन्होंने फिल्म से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर किया है। वहीं कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि अर्जुन कपूर विलन का किरदार निभाएंगे।

ये भी पढ़ें- पेट डॉग मैक्सिमस के निधन से भावुक हुए अर्जुन कपूर और अंशुला

Tags

Next Story