Snake Venom Case: एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने की 3 घंटे तक पूछताछ, पांच आरोपियों की रिमांड पर आज आएगा फैसला

Snake Venom Case: एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने की 3 घंटे तक पूछताछ, पांच आरोपियों की रिमांड पर आज आएगा फैसला
X
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की है। खबरों की मानें तो नोएडा पुलिस ने तीन घंटे तक एल्विश यादव से सवाल किए।

Snake Venom Case : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पूछताछ की है। नोएडा पुलिस ने तीन घंटे तक एल्विश यादव से सवाल किए। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, यूट्यूबर इन आरोपों को पहले दिन से ही खारिज कर रहे है। उनका कहना है कि जो आरोप उन पर लग रहे हैं, वो सभी फेक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव मीडिया से बचते हुए गुपचुप तरीके से नोएडा सेक्टर-20 थाने में पुलिस के सामने पेश हुए। उनसे बुधवार को भी पूछताछ हो सकती है। डीसीपी नोएडा हरीश चंदर का कहना है कि यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव सांप के जहर केस में देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। उन्हें पुलिस ने दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।

पांच आरोपियों को पुलिस रिमांड को लेकर आज आएगा फैसला

दरअसल, रेव पार्टियों में सांप के जहर सप्लाई के मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को मंगलवार को नोटिस भेजा था। जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इस मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। खबरों की मानें तो पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर मंगलवार को सूरजपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है। बुधवार को उनकी पुलिस कस्टडी को लेकर फैसला सुनाया जाएगा। वहीं नोएडा पुलिस ने आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी है।

पुलिस ने तैयार की सवालों की लिस्ट

खबरों की मानें तो पुलिस ने आरोपियों से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। कहा जा रहा है कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों को उन सभी स्थानों पर भी लेकर जाएगी। जिन स्थानों का जिक्र शिकायतकर्ता की एफआईआर और वायरल ऑडियो में है।

नोएडा पुलिस ने दर्ज की थी एल्विश समेत पांच पर एफआईआर

बता दें कि पिछले शुक्रवार को बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी आयोजित कराने और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने समेत कई मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में एल्विश यादव समेत छह पर एफआईआर हुई है। मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह पुलिस की कई टीमें इस केस में लगी हुई है और यूट्यूबर के खिलाफ ठोस सबूत जुटा रही है।

वीडियो जारी कर एल्विश यादव ने आरोपों को किया था खारिज

एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज करने होने के बाद अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है और इनमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि वह इस मामले में नोएडा पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें

Tags

Next Story