Sonali Phoghat को नहीं आ सकता हार्ट अटैक, परिवार कर रहा CBI जांच की मांग

Sonali Phoghat को नहीं आ सकता हार्ट अटैक, परिवार कर रहा CBI जांच की मांग
X
हरियाणा के हिसार जिले से बीजेपी नेता और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी सोनाली फोगाट की कठित तौर पर हार्ट अटैक से मंगलवार को गोवा में मौत हो गई। सोनाली के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है।

Sonali Phoghat: हरियाणा के हिसार जिले से बीजेपी नेता और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी सोनाली फोगाट (Sonali Phoghat) की कथित रुप से हार्ट अटैक से मंगलवार को गोवा में मौत हो गई। सोनाली के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। टिकटॉक स्टार की मौत पर उनके परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं सोनाली के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग भी की है। अभिनेत्री की बहन रमन का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता है।

सोनाली की बहन ने किया ये दावा

सोनाली की एक और बहन रुपेश फोगाट ने बताय कि उनकी जब फोन पर बात हुई थी तो सोनाली काफी ज्यादा परेशान लग रही थी। रुपेश के बयान के अनुसार सोनाली उनसे व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और उन्होंने कहा थी कि कुछ गड़बड़ हो रही है। इसके बाद सोनाली ने फोन कट कर दिया और बाद में फोन नहीं उठाया।

खाने में गड़बड़ होने की बात आई सामने

अभिनेत्री सोनाली की बहन रुपेश ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनकी मां से सोनाली की बात हुई थी तो सोनाली ने बताया था कि खाना खाने के बाद उनके शरीर में कुछ दर्द हुआ। रुपेश ने आगे बताया कि सोनाली ने अपनी मां को ये भी बतायात कि खाने में कुछ गड़बड़ है, शायद कोई साजिश रची जा रही है।

सोनाली को नहीं थी हार्ट की कोई बिमारी

सोनाली फोगाट की बहन रमन का कहना है कि उनको कोई मेडिकल प्रोब्लम नहीं थी। जिसके कारण उन्होंने दावा किया है कि सोनाली को हार्ट अटैक आ ही नहीं सकता है। इस पूरे मामले में उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। बता दें कि अभिनेत्री हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता थी, उन्होंने साल 2019 में चुनाव भी लड़ा था। सोनाली कई विवादों के चलते भी सुर्खियों में बनी रहती थी।

Tags

Next Story