Birthday Special : सोनू सूद को इस वजह से पसंद नहीं है अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना, दिल छू लेगी एक्टर की कहानी

Sonu Sood Birthday : सोनू सूद (Sonu Sood) आज यानी 30 जुलाई को 48 साल (Turning 48) के होने जा रहे हैं। कोविड में सोनू ने जो किया वो अपने फैन्स के लिए मसीहा बन गए हैं। सोनू का जन्मदिन हो और उनके फैन्स उन्हें स्पेशल फील न कराएं भला ऐसा कभी हो सकता है क्या...खबरों की मानें तो सोनू सूद के नाम पर आंध्रप्रदेश में एक और मंदिर बनाया गया है। सोनू ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपने बर्थडे पर अपने माता-पिता को काफी याद करते हैं। इसलिए वह अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं करते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद ने कहा ''यह बहुत बड़ी चीज है और लोगों की ओर से जो प्यार बरसाया जा रहा है। इसे देखकर मैं अभिभूत हूं। लोगों की मदद के लिए मैंने जो मूवमेंट शुरू किया, वह किसी एक गांव या राज्य पर केंद्रित नहीं है, वह अखिल भारत के लिए है। मैं इसे बड़ा बनाने के लिए जारी रखना चाहता हूं' सोनू सूद ने कहा कि ''मेरा विचार है कि मैं आने वाले सालों में इस देश में सभी के लिए एजुकेशन फ्री करना चाहता हूं''
अस्पताल में देंगे फ्री बेड
जब सोनू सूद से उनके जन्मदिन पर विश को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि - ''मेरे अगले जन्मदिन तक अस्पतालों में कम से कम 1000 से 1500 फ्री बेड और छात्रों के लिए दस गुना अधिक स्कॉलरशीप की व्यवस्था करना है।"
माता-पिता को लेकर क्या बोले एक्टर
एक्टर सोनू सूद ने कहा - ''मुझे अपने माता-पिता की बहुत याद आती है। काश वो मेरे आसपास होते, जो मुझे इस दुनिया में लेकर आया वो ही नहीं है, मेरा जन्मदिन मनाने का मन नहीं करता है, लेकिन मैं अपने परिवार के लिए हूं''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS