सोनू सूद की बहन मालविका लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर क्या है एक्टर की राय

सोनू सूद की बहन मालविका लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर क्या है एक्टर की राय
X
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में लड़ने की घोषणा कर दी है। तो वहीं सोनू सूद ने पॉलिटिक्स में खुद की एंट्री को लेकर के अपनी राय दी है। एक्टर ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होनें से इनकार किया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में लड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि वह किस पार्टी से इलेक्शन में खड़ी होंगी इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। तो वहीं सोनू सूद ने पॉलिटिक्स में खुद की एंट्री को लेकर के अपनी राय दी है। एक्टर ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होनें से इनकार किया है।

एक्टर ने रविवार को इस खबर की पुष्टि की है कि उनकी बहन मालविका चुनाव लड़ने जा रही हैं, लेकिन पार्टी को लेकर के अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। राजनीति में शामिल होने के अपने इरादे से इनकार करते हुए, सोनू सूद ने दावा किया कि उनके परिवार की रुचि शिक्षा और स्वास्थ्य में है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। इसी के साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि वह उस किसी भी मंच से जुड़ने की इच्छा रखते हैं जो उन्हें लोगों के लिए काम करने की आजादी दे। एक्टर ने कहा, "मैं किसी भी ऐसे मंच से जुड़ना चाहूंगा जहां कोई लेग पुल्लिंग न हो और काम करने के लिए स्वतंत्रता हो। मंच राजनीतिक और गैर राजनीतिक हो सकता है।"

एक्टर से जब पूछा गया कि मालविका किस पार्टी को जॉइन करने जा रही हैं। तो इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन पॉलिसी है। मेरी बहन लोगों और समाज की सेवा करेगी।" आगे उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों अच्छी पार्टियां हैं।" बता दें कि सोनू सूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मिल चुकें हैं और उन्होंने बताया है कि वह शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) से जल्द ही मुलाकात करेंगे। इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid) पड़ने को सोनू ने एक टेस्टिंग टाइम बताया और कहा कि इससे उनके द्वारा की जा रही लोगों की सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा एक्टर ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा, "मैं किसानों का समर्थन करता हूं। उन्हें उनका अधिकार दिया जाना चाहिए। हम उनकी वजह से खाते हैं।" एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) मिलने और उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने पर एक्टर ने कहा, "यह सोचने वाला सवाल है।"

Tags

Next Story