सोनू सूद ने मजदूरों को किया आगाह कहा, निशुल्क है मेरी सेवा कोई पैसे माँगे तो करें पुलिस में रिपोर्ट

सोनू सूद ने मजदूरों को किया आगाह कहा, निशुल्क है मेरी सेवा कोई पैसे माँगे तो करें पुलिस में रिपोर्ट
X
एक्टर सोनू सूद इन प्रवासी मजदूरों के लिए एक फरिश्ता बन कर सामने आये है और इस लॉकडाउन में अपने बलबूते पर मजदूरों को बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर भेज रहे है।

इस वक्त लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उनको अपने घर जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते मजदूर बेहद परेशान है। इतना हालत बुरे है कि बेचारों मजदूरों को पैदल की हजार हजार किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है और काफी मजदूर अपनी जान तक गवां बैठे है।

ऐसे में एक फरिश्ता बन कर उनके सामने आये है। बॉलीवुड के जाने माने विलन और अभिनेता सोनू सूद। जी ये वही सोनू सूद है जो अक्सर फिल्मों मे एक बुरे आदमी यानि की विलन का रोल अदा करते हुए दिखाई देते है पर रियल लाइफ में सोनू एक दम अलग ही दिखाई दे रहे है।

एक्टर सोनू सूद इन प्रवासी मजदूरों के लिए एक फरिश्ता बन कर सामने आये है और इस लॉकडाउन में अपने बलबूते पर मजदूरों को बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से उनके घर भेज रहे है।

सोनू सूद बस और ट्रेन के द्वारा लोगों को अपने खर्चे पर घर छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनसे मदद मांगने का सिलसिला जारी है। बहुत से लोग सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल तक ने सोनू की तारीफ की है।

अभी फिलहाल अभिनेता सोनू सूद ने खुलासा किया है कि कुछ लोग उनके नाम पर मजदूरों से पैसा वसूली कर रहे हैं। लोगों की मदद के लिए उन्होंने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया।

सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ ऐसे लोगों के मैसेज के स्क्रीन शॉर्ट्स साझा किए हैं जो उनके नाम पर मजदूरों को घर छोड़ने के बहाने पैसा वसूली कर रहे हैं। फर्जी लोगों के मैसेज की स्क्रीन शॉट्स साझा करते हुए सोनू सूद ने एक बार फिर से लोगों को आगाह किया है कि उनके नाम पर झांसा देने वाले लोगों की बातों में न आएं। वह लोगों को निःशुल्क घर पहुंचा रहे हैं और उनसे एक भी पैसा नहीं ले रहे है।


अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वह बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए'।


Tags

Next Story