बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन 'ऊंचाई' फिल्म की ऊंची छलांग, ओपनिंग डे से ज्यादा किया कलेक्शन

Uunchai Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' ने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया। दोस्तों की दोस्ती भरी दास्तां को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डेटा से लगाया जा सकता है। फिल्म में अमिताभ के अलावा बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा जैसे पॉपुलर फिल्मी सितारें शामिल हैं। इसी वजह से सिनेमाघरों में रिलीज के बाद लगातार पांचवें दिन भी फिल्म धमाल मचाती नजर आ रही हैं।
पांचवें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ऊंचाई फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर सूरज ने तकरीबन सात साल बाद फिल्मों में वापसी की है। बॉलीवुड फिल्मों में उनकी पहचान परिवार पर आधारति ड्रामा फिल्म बनाने के तौर पर है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, ऊंचाई फिल्म ने पांचवें दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन के बिजनेस की तुलना में काफी ज्यादा है। ज्यादातर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
ऊंचाई फिल्म का कुल कलेक्शन
ऊंचाई फिल्म के पूरे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर पांचवें दिन तक कुल 14 करोड़ के करीब का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 10 करोड़ के आंकड़ें को पार कर लिया था। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने पहुंचे क्रिटिक्स और दर्शक भी अच्छे रिव्यूस दे रहे हैं। फिलहाल हर किसी को अपकमिंग दिनों में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है, इसका इंतजार बेसब्री से है। वहीं, अन्य कुछ फिल्मों की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई कई बिग स्टार मूवी थिएटर्स में दर्शकों को खींचने में सफल नहीं हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS