Sooryavanshi: अक्षय कुमार की फिल्म का बॉक्स- ऑफिस पर धमाल, दूसरे दिन कमाए 24.50 करोड़ रुपए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 5 नवंबर को रिलीज हुई है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की ये फिल्म उनकी कॉप सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसमें अक्की के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मेन लीड में हैं। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' ने दूसरे दिन लगभग 24.50 करोड़ का ठीक-ठाक कलेक्शन किया है। भाई दूज की छुट्टी होनें के कारण इस फिल्म की कमाई में कुछ कमी रह गई थी।
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म हॉलीवुड की 'इटरनल' (Eternal) के साथ टकरा गई थी, जिसके कारण ओपनिंग के दिन ये बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। एक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वेबसाइट के मुताबिक, 'सूर्यवंशी' ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है, इस फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपए का नेट रेंज रिकॉर्ड किया है। यह कलेक्शन एक बड़ी छुट्टी से आया है और इसमें केवल 5 से 10 प्रतिशत तक गिरावट हो सकती है।
कोरोना महामारी के कारण 'सूर्यवंशी' की रिलीज को कई बार टाला गया था, जिसके बाद शुक्रवार को देशभर में सिनेमाघरों के खुलने के साथ इसे रिलीज किया गया था। रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) के मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दिखाई दिए हैं। फिल्म में अक्की ने डीसीपी वीर सूर्यवंशी (DCP Veer Sooryavanshi) का किरदार निभाया है। डीसीपी एक आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए एक टीम के साथ जुड़ते हैं। इस टीम में 'सिम्बा' (Simmba) के संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) और 'सिंघम' (Singham) के बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) डीसीपी वीर सूर्यवंशी का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS